BCCI ने बनाई 'टीम मास्क फोर्स', वीडियो में कई खिलाड़ियों का संदेश

बीसीसीआई द्वारा कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के खिलाफ चल रही जंग में 'टीम मास्क फोर्स' बनाई गई है, वीडियो में कई खिलाड़ियों ने दिया संदेश...
BCCI ने बनाई 'टीम मास्क फोर्स', वीडियो में कई खिलाड़ियों का संदेश
BCCI ने बनाई 'टीम मास्क फोर्स', वीडियो में कई खिलाड़ियों का संदेशSocial Media

राज एक्सप्रेस। बीसीसीआई द्वारा कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के खिलाफ चल रही जंग में सभी प्रशंसकों को सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने और जरूरी नियमों का पालन करने हेतु वीडियो जारी किया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा जारी किए गए वीडियो में विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर, बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली, रोहित शर्मा, मिताली राज, स्मृति मंधाना जैसे कई क्रिकेटर शामिल हैं। सभी दिग्गज खिलाड़ियों द्वारा 'टीम मास्क फोर्स' बनाई गई है, जिसकी मदद से सभी खिलाड़ी सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने के लिए जागरूकता अभियान चला रहे हैं।

बीसीसीआई ने ट्वीट कर जारी किया वीडियो

बीसीसीआई द्वारा ट्वीट में लिखा गया कि टीम इंडिया, अब 'टीम मास्क फोर्स' है। इंडिया फाईट्स कोरोना से जुड़े और केंद्र सरकार का आरोग्य सेतु मोबाइल ऐप डाउनलोड करें।

वीडियो की शुरुआत में कोहली

वीडियो की शुरुआत में विराट कोहली कहते हुए नजर आते हैं कि भारतीय टीम का सदस्य होना गर्व की बात है, लेकिन हम आज एक बड़ी टीम 'टीम मास्क फोर्स' बना रहे हैं, आगे तेंदुलकर ने इसमें कहा कि कम ऑन इंडिया मास्क बनाएं और मास्क फोर्स का हिस्सा बनें, 20 सेकंड तक हाथ धोएं और सामाजिक दूरी भी बनाए रखें।

कई खिलाड़ियों का संदेश

बीसीसीआई द्वारा जारी किए गए वीडियो में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भी संदेश दिया, साथ ही रोहित शर्मा ने कहा कि मास्क फोर्स का हिस्सा बनना आसान है। घर पर बैठकर मास्क बनाए, जैसे मैंने अपने लिए बनाया है। जारी किए गए वीडियो में स्मृति मंधाना, हरभजन, सिंह, हरमनप्रीत कौर, वीरेंद्र सहवाग, राहुल द्रविड़ और मिताली राज भी मौजूद थे।

सभी खिलाड़ियों का एकमात्र संदेश था कि कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में मास्क पहने साफ-सफाई बनाए रखें और सामाजिक दूरी का भी पालन करें।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com