आईपीएल में आने वाला है नया नियम, जानिए क्या है 'पावर प्लेयर'

दुनिया की सबसे बेहतरीन क्रिकेट लीगों में से एक इंडियन प्रीमियर लीग, जिस का संचालन बीसीसीआई करती है। अब इसमें एक नया नियम लाने की फिराक में है बीसीसीआई ।
आईपीएल में आने वाला है नया नियम, जानिए क्या है 'पावर प्लेयर'
आईपीएल में आने वाला है नया नियम, जानिए क्या है 'पावर प्लेयर'Social Media

राज एक्सप्रेस। दुनिया की सबसे बेहतरीन क्रिकेट लीगों में से एक इंडियन प्रीमियर लीग, जिस का संचालन बीसीसीआई (BCCI) करती है, अब आईपीएल (IPL) में एक नया नियम लाने की फिराक में है। आईपीएल के रोमांच को बढ़ाने के लिए यह बेहतरीन नियम आईपीएल में शामिल हो सकता है। इस नियम के तहत मैच में कभी भी विकेट गिरने के बाद या ओवर खत्म होने के बाद खिलाड़ियों को अपनी सुविधा अनुसार बदला जा सकेगा और इस नियम को विशेष रूप से 'पावर प्लेयर' नाम से जाना जाएगा।

बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि इस नए नियम पर विचार विमर्श किया जा रहा है और इसकी मंजूरी भी मिल गई है, लेकिन इस पर मंगलवार को बीसीसीआई मुख्यालय में होने वाली आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग में आगे की चर्चा होगी।

आगे जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि हम इस बात पर विचार कर रहे हैं, जिसमें टीम में 11 खिलाड़ी नहीं बल्कि 15 खिलाड़ियों को चुनने का अधिकार हो और एक खिलाड़ी को मैच खेलते वक्त विकेट गिरने के बाद या ओवर खत्म होने के बाद मौके अनुसार बदला जा सके। इससे आईपीएल का रोमांच बदलेगा। हम इस तरह के नियम को आईपीएल में लाने की सोच रहे हैं, लेकिन फिलहाल हमारा विचार है कि हम सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में इस नियम को लागू करें और देखें कि क्या परिणाम आता है।

बातचीत के दौरान जब अधिकारी से पूछा गया कि इस बड़े नियम को लागू करने के बाद मैच पर किस तरह का असर पड़ेगा तो उन्होंने कहा कि यह नियम मैच को पूरी तरह बदल देगा और इसका पूरा असर मैच के अंतिम परिणाम पर भी पड़ेगा। साथ ही इस बड़े नियम के आने से टीमों को कुछ नया करने की रणनीति बनाने का बढ़ावा मिलेगा।

उदाहरण से समझिये कैसे आएगा नियम उपयोग में

अधिकारी ने उदाहरण देते हुए बताया कि अगर आपको 6 गेंद में 20 रन चाहिए और आंद्रे रसल बाहर बैठे हैं क्योंकि वह पूरी तरह से फिट नहीं है और अंतिम 11 का हिस्सा नहीं बन सके, लेकिन अब इस नियम के बाद वे ऐसी स्थिति में मैदान पर आ सकते हैं और बड़े शॉट लगाकर मैच को जिता सकते हैं। ऐसी स्थिति में मैच का परिणाम कभी बदल सकता है।

उन्होंने इसी तरह कहा कि अगर आपको ओवर में 6 रन बचाने हैं और आपके पास जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी डगआउट में बैठे हैं तो कप्तान बुमराह को ही याद करेगा और आखिरी ओवर में गेंद फिकवाने की कोशिश करेगा फिर आप अंदाजा लगा सकते हैं, कि इस नियम से किस तरह मैच में बदलाव आ सकता है।

आपको बता दें कि आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल की बैठक में इस नियम पर तो विचार होने ही वाला है, साथ ही 2019 के आईपीएल की समीक्षा भी की जाएगी और आने वाले सीजन के लिए किस तरह रोमांच बढ़ाया जाए इस पर भी चर्चा होगी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com