BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने IPL और खेल आयोजनों को लेकर दिया बयान

कोरोना वायरस महामारी ने बड़े खेल आयोजनों को रद्द करने पर मजबूर कर दिया है, इसी बीच BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने IPL को लेकर दिया बयान...
BCCI President Sourav Ganguly
BCCI President Sourav Ganguly Pankaj Baraiya -RE

राज एक्सप्रेस। कोरोना वायरस महामारी ने देश और दुनिया में सभी क्षेत्रों को थाम दिया है। खेल जगत की रफ्तार भी इससे खराब हो गई है। सभी बड़े खेल आयोजनों को रद्द कर दिया गया है। लाखों लोग इस जानलेवा वायरस की चपेट में आ चुके हैं। क्रिकेट जगत की बड़ी लीग आईपीएल (IPL 2020) को भी 15 अप्रैल तक स्थगित कर दिया गया था। अब बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इस बात के संकेत दिए हैं कि, इस आयोजन को आगे बढ़ाया जा सकता है।

स्थिति सामान्य होने के बाद ही होगा निर्णय

मीडिया में जारी खबरों के मुताबिक भारत सरकार ने 21 दिन के लॉक डाउन के बाद इसे 15 दिन आगे बढ़ाने की सोची है। 21 दिन का लॉक डाउन 14 अप्रैल को खत्म होने के बाद भी 15 दिन और आगे बढ़ा दिया जाएगा। अगर लॉक डॉन बढ़ता है तो जाहिर सी बात है कि आईपीएल रद्द हो जाएगा, जिसे कोरोना वायरस महामारी के सामान्य होने के बाद रखा जाएगा।

सौरव गांगुली ने दिया आईपीएल पर ताजा बयान

सौरव गांगुली ने आईपीएल को लेकर द न्यू इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में बताया कि वर्तमान स्थिति पूरी दुनिया में किसी भी खेल के लिए सही नहीं है। आईपीएल इसलिए भी संभव नहीं है, क्योंकि विदेशी खिलाड़ियों का यहां आना मुश्किल है।

हम हालात पर नजर बनाए हुए हैं। फिलहाल कुछ भी कहना संभव नहीं है। अब कहने को भी क्या है, सब एयरपोर्ट बंद हैं, लोग अपने घरों में बंद हैं, सारे ऑफिस बंद हैं, कोई भी कहीं जा नहीं सकता, ऐसे में लग रहा है कि मध्य मई तक यह स्थिति बनी रहेगी। यह सामान्य है कि इस तरह की स्थिति में किसी भी तरह के आयोजन होना मुनासिब नहीं है।

नई तारीखें हो सकती हैं तय

सौरव गांगुली ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि टूर्नामेंट की नई तारीखें तय होंगी। जिसकी जल्दी घोषणा कर दी जाएगी। टीम के सभी मालिकों की बीसीसीआई (BCCI) अधिकारियों के साथ पिछले महीने कॉन्फ्रेंसिंग हुई थी।

मैं सोमवार 13 अप्रैल तक बीसीसीआई के अन्य अधिकारियों से बात करके कुछ ठोस बात बता पाऊंगा, लेकिन व्यवहारिक रूप से देखूं तो जब पूरी दुनिया में जीवन थम गया है, तो खेल का क्या भविष्य होगा।

बीसीसीआई अध्यक्ष, सौरव गांगुली

आपको बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के चलते दुनिया भर में मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, दुनिया में अब तक 17 लाख से ज्यादा लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं। भारत में भी यह संक्रमण 7500 के ऊपर पहुंच चुका है, भारत में अब तक इस जानलेवा वायरस से 270 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। वहीं दुनिया में मौत का आंकड़ा लाखों में पहुंच चुका है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com