बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बताया कब पहले जैसा होगा क्रिकेट

वैश्विक महामारी के चलते क्रिकेट गतिविधियां थमी हुई है, यहां तक कि पूरा खेल जगत शांत है। सौरव गांगुली ने बताया कब पहले जैसा होगा क्रिकेट...
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बताया कब पहले जैसा होगा क्रिकेट
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बताया कब पहले जैसा होगा क्रिकेटSocial Media

राज एक्सप्रेस। वैश्विक महामारी के चलते क्रिकेट गतिविधियां थमी हुई हैं, यहां तक कि पूरा खेल जगत शांत है। वैश्विक महामारी ने पूरे देश और दुनिया में कहर बरपा रखा है। सभी प्रशंसक यह जानना चाहते हैं कि खेल कब से पहले की तरह नजर आने लगेगा। खेल के तमाम बड़े-बड़े आयोजन, चाहे क्रिकेट हो या अन्य खेल सुने पड़े हैं। अगर कहीं गिनी-चुनी जगह खेल दिख भी रहा है, तो वह केवल बिना दर्शकों के हो रहा है। इस बीच बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने बताया कि किस तरह क्रिकेट वापस पहले की तरह नजर आने लगेगा।

कब पहले जैसा होगा क्रिकेट

सभी लोग इस चिंता में है कि क्रिकेट फिर से पहले की तरह देखने को कब मिलेगा, इसे लेकर सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने कहा कि कोरोना वायरस की वैक्सीन तैयार की जा रही है। जिसके तैयार होने के बाद आम जिंदगी ही नहीं, क्रिकेट भी पहले की तरह देखने को मिलेगा। जैसा वैश्विक महामारी के पहले हुआ करता था।

सौरव गांगुली के मुताबिक वैश्विक महामारी की वैक्सीन जैसे ही बाजार में आ जाएगी, क्रिकेट की दुनिया को एक बार फिर सामान्य होता देखा जा सकेगा। खिलाड़ी फिर से क्रिकेट के मैदान में पहले की तरह खेलते नजर आएंगे।

पहले की तरह जश्न भी मनेगा

सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) के मुताबिक वैक्सीन आने के बाद फिर से जश्न मनाने का तरीका भी वही होगा जैसा पहले हुए करता था। खिलाड़ी हाथ भी मिलाएंगे, पीठ भी थपथापांएगे, गले भी मिलेंगे।

सौरव गांगुली ऑनलाइन एप्लीकेशन पर बातचीत कर रहे थे, इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस ऐसा है कि इसने पूरे विश्व को परेशान कर दिया है। हमारे पास इसके लिए वैक्सीन नहीं है, लेकिन वैक्सीन आने के बाद सब सामान्य हो जाएगा। हमारे अंदर अच्छी प्रतिरोधक क्षमता है और मुझे लगता है कि क्रिकेट भी सामान्य स्थिति में आ जाएगा।

आईसीसी और सभी बोर्ड, क्रिकेट को सामान्य होते देखना चाहते हैं

सौरव गांगुली ने इस बातचीत में आगे कहा कि हां क्रिकेट में बदलाव हो सकते हैं, लेकिन मुझे लगता है कि आईसीसी, बीसीसीआई और सभी बोर्ड क्रिकेट को सामान्य होते देखना चाहते हैं। ऐसे माहौल में अलग-अलग तरह की जांचे होंगी, मैं इसे खेल के बीच आते नहीं देखना चाहता। जब वैक्सीन आ जाएगी तो फिर जिंदगी सामान्य होगी। सौरव गांगुली ने उदाहरण देते हुए कहा कि जैसे आप कभी बीमार पड़ते हैं और आप दवाई लेकर ठीक हो जाते हैं, वैसे ही वैक्सीन आने के बाद सब सामान्य होगा।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com