Covid-19: महामारी के बीच इस देश से क्रिकेट खेलने को तैयार है भारत

संकट का समय है, महामारी ने हर क्षेत्र को थाम दिया है। इसी बीच बीसीसीआई पड़ोसी मुल्क के साथ 6 मैचों की क्रिकेट सीरीज खेलने को राजी है।
Covid-19: महामारी के बीच इस देश से क्रिकेट खेलने को तैयार है भारत
Covid-19: महामारी के बीच इस देश से क्रिकेट खेलने को तैयार है भारतSocial Media

राज एक्सप्रेस। देश और दुनिया में संकट का समय है, महामारी ने हर क्षेत्र को थाम दिया है। क्रिकेट जगत भी रुका हुआ है, इसी बीच बीसीसीआई (BCCI) पड़ोसी मुल्क के साथ 6 मैचों की क्रिकेट सीरीज खेलने को राजी है। बीसीसीआई ने श्रीलंका दौरे पर जाने के लिए हामी भरी है, क्योंकि श्रीलंका में कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के मामले काफी कम हैं, वहां स्थितियां काफी हद तक सामान्य हैं, लेकिन भारत में महामारी का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है, भारत में जारी यात्रा पाबंदियों के चलते खेल होना संभव नहीं हो पा रहा है।

श्रीलंका बोर्ड ने दिया था प्रस्ताव

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई को भारतीय टीम के साथ दौरे के लिए प्रस्ताव दिया था। इस दौरे के कार्यक्रम के अनुसार तीन- तीन मैचों की वनडे और T20 सीरीज हो सकती है।बीसीसीआई द्वारा इस पर कहा गया कि भारतीय टीम दौरे पर जा सकती है, लेकिन हमें सरकार की अनुमति मिलना जरूरी है। बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने इस बारे में कहा कि सब कुछ सरकार के निर्देशों पर निर्भर करेगा। यदि हमें सरकारी निर्देश मिले तो हम यात्रा कर सकते हैं।

जानकारी के लिए बता दें कि श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड द्वारा पत्र लिखकर बीसीसीआई को इस दौरे के लिए जुलाई के अंत में खाली स्टेडियम में सीरीज को कराने का प्रस्ताव रखा गया था। इस पत्र में यह भी शामिल था कि श्रीलंका में इस सीरीज के लिए खिलाड़ियों को 14 दिन के क्वॉरेंटाइन से गुजरना होगा।

इससे पहले श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड आईपीएल (IPL) की मेजबानी को लेकर भी पेशकश कर चुका है।

आपको बता दें कि देश में लगे लॉक डाउन के चलते खिलाड़ी इस वक्त घर पर समय बिता रहे हैं, उन्हें फिटनेस के लिए भी अपने घर पर ही इंतजाम करने पड़ रहे हैं। सभी को जल्द से जल्द सरकार के निर्देशों की प्रतीक्षा है, सरकार के निर्देशक के बाद ही खिलाड़ी मैदान पर अभ्यास कर सकेंगे। खिलाड़ियों के अभ्यास को लेकर बीसीसीआई भी प्लान बना रहा है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com