2021-22 सीजन में 13 टूर्नामेंट और 1054 घरेलू मैच आयोजित करेगा BCCI

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) 2021-22 क्रिकेट सीजन में 13 टूर्नामेंट और 1054 घरेलू मैच आयोजित करेगा।
2021-22 सीजन में 13 टूर्नामेंट और 1054 घरेलू मैच आयोजित करेगा BCCI
2021-22 सीजन में 13 टूर्नामेंट और 1054 घरेलू मैच आयोजित करेगा BCCISocial Media

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) 2021-22 क्रिकेट सीजन में 13 टूर्नामेंट और 1054 घरेलू मैच आयोजित करेगा। एपेक्स काउंसिल के सदस्यों के बीच प्रसारित नोट में बीसीसीआई ने इस सीजन 13 टूर्नामेंटों और 1054 घरेलू मैचों के आयोजन की पुष्टि की है। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, यह धरातल पर होने वाला एक बड़ा अभ्यास है जिसे बीसीसीआई ने शुरू किया है और बायो-बबल (जैव-सुरक्षित वातावरण) के तहत 1054 घरेलू मैच कोई आसान काम नहीं होगा। यह तथ्य है कि इस समय कोई भी क्रिकेट देश दावा नहीं कर सकता है।

समझा जाता है कि बीसीसीआई ने 28 सितंबर 2021 को शुरू होकर अगले साल दो अप्रैल तक चलने वाले इस घरेलू सीजन के लिए कोविड-प्रूफ जैव-सुरक्षित वातावरण बनाने के लिए अपोलो अस्पताल के साथ करार किया है। बीसीसीआई अधिकारी ने कहा, 'यह काम कितना बड़ा है कि इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 25 से अधिक शहरों में बायो-सिक्योर बबल बनाए जाएंगे और प्रत्येक शहर में कम से कम 220 कमरों वाले 75 से अधिक होटल होंगे। टूर्नामेंट शुरू होने से छह दिन पहले और फिर नॉकआउट राउंड से छह दिन पहले क्वारंटाइन के चलते समय की कमी को देखते हुए ईरानी ट्रॉफी और दलीप ट्रॉफी जैसे कुछ टूर्नामेंटों को बाहर करना पड़ा है।

एपेक्स काउंसिल में कहा गया, बीसीसीआई का घरेलू सत्र भारतीय क्रिकेट की रीढ़ है। हजारों खिलाड़ी विभिन्न टूर्नामेंट और आयु वर्ग में खेलते हैं। घरेलू क्रिकेट भारतीय टीम के लिए विश्व स्तरीय खिलाड़ी तैयार करने का आधार है। कोरोना महामारी के कारण बीसीसीआई पिछले सीजन बहुत सीमित मात्रा में घरेलू क्रिकेट का आयोजन करने में सक्षम था। मौजूदा सीजन में कोरोना महामारी की स्थिति में काफी सुधार हुआ है और टीकाकरण की प्रक्रिया जोरों पर है। देश में लगभग सभी चीजें खुल रही हैं और देश के अधिकतर हिस्सों में घरेलू यात्रा की अनुमति है।

नोट के मुताबिक इस सीजन बीसीसीआई सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी, विजय हजारे ट्रॉफी, रणजी ट्रॉफी, मेन्स स्टेट ए वन डे, कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी, वीनू मांकड़ ट्रॉफी, मेन्स अंडर-19 वन डे चैलेंजर, कूच बिहार ट्रॉफी (मल्टी डे), सीनियर महिला टी-20 लीग, सीनियर महिला एक दिवसीय लीग, सीनियर महिला एकदिवसीय चैलेंजर ट्रॉफी, महिला अंडर-19 एक दिवसीय लीग और महिला अंडर-19 एक दिवसीय चैलेंजर ट्रॉफी का आयोजन करेगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co