चार दिवसीय टेस्ट को लेकर 'बीसीसीआई' भारतीय कप्तान और कोच की राह पर

आईसीसी की क्रिकेट समिति की चार दिवसीय टेस्ट मैच को लेकर बैठक के दौरान 'बीसीसीआई' रवि शास्त्री और विराट कोहली की राह पर चलकर इसका विरोध करेगा।
BCCI With captain Virat Kohli And coach Ravi Shastri on Four Day Test Issue
BCCI With captain Virat Kohli And coach Ravi Shastri on Four Day Test Issue Social Media

राज एक्सप्रेस। चार दिवसीय टेस्ट का मसला आजकल जोरों पर है, आईसीसी (ICC) के 4 दिन के टेस्ट के प्रस्ताव को लेकर कई बड़े दिग्गज और भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ ही कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने भी विरोध किया है। अब ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि आईसीसी की क्रिकेट समिति की चार दिवसीय टेस्ट मैच को लेकर बैठक के दौरान 'बीसीसीआई' (BCCI) कोच रवि शास्त्री और विराट कोहली की राह पर चलकर इसका विरोध करेगा।

भारतीय टीम के कोच और कप्तान ने अपने इरादे पहले ही स्पष्ट कर दिए थे कि वे चार दिवसीय टेस्ट के पक्ष में नहीं हैं।

बीसीसीआई के अधिकारी ने दी जानकारी

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने आईएनएक्स को जानकारी देते हुए बताया कि 12 जनवरी को मुंबई में होने वाले बोर्ड के अवार्ड फंक्शन के बीच क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ECB से इस बारे में चर्चा होगी, लेकिन बीसीसीआई साफ तौर पर भारतीय कप्तान और कोच का समर्थन करेगा।

यह बात पूरी तरह साफ है कि, इसमें सभी देशों के क्रिकेट बोर्ड जैसे कि सीए (CA), ईसीबी (ECB) और क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका साथ बात करेंगे, लेकिन हम अपनी टीम के कप्तान और कोच के साथ इस मुद्दे पर उनका साथ देंगे। जैसा कि वह चाहते हैं कि टेस्ट क्रिकेट के पारंपरिक प्रारूप को ना बदला जाए हम भी वैसा ही पक्ष पेश करेंगे।

कई देश के कप्तान और कोच ने किया विरोध

उन्होंने कहा कि सिर्फ भारतीय टीम के कप्तान ही नहीं अन्य कप्तान और कोच भी इस बात का विरोध कर रहे हैं, आप देख सकते हैं इंग्लैंड के कप्तान 'जो रूट', दक्षिण अफ्रीका के कप्तान 'फाफ डु प्लेसिस' के बयान भी इस मसले पर आ चुके हैं। यह प्रस्ताव निचली रैंकिग में रहने वाली टीमों के लिए फिर भी एक विकल्प हो सकता है, लेकिन निश्चित तौर पर ऊपर की बड़ी टीमों के लिए नहीं। टेस्ट क्रिकेट की परंपरा से खिलवाड़ करना सही नहीं होगा।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com