बीसीसीआई का बड़ा फैसला अब नहीं होंगी आईपीएल में ओपनिंग सेरेमनी
बीसीसीआई का बड़ा फैसला अब नहीं होंगी आईपीएल में ओपनिंग सेरेमनीSocial Media

बीसीसीआई का बड़ा फैसला अब नहीं होंगी आईपीएल में ओपनिंग सेरेमनी

जिस तरह आईपीएल की शुरुआत में हमेशा बड़े आयोजनों के साथ शुभारंभ किया जाता रहा है, अब ऐसा नहीं होगा। बीसीसीआई ने अब इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सत्र में भव्य आयोजनों की अनुमति को रद्द कर दिया है।

राज एक्सप्रेस। जिस तरह आईपीएल की शुरुआत में हमेशा बड़े आयोजनों के साथ शुभारंभ किया जाता है, अब ऐसा नहीं होगा। बीसीसीआई ने अब इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सत्र में भव्य आयोजनों की अनुमति को रद्द कर दिया है, आगे से भव्य शुभारंभ नहीं होंगे। इन भव्य आयोजनों में उपयोग की जाने वाली राशि को किसी नेक काम में लगा कर उसका उपयोग किया जाएगा। 2019 के आईपीएल की बात करें तो पुलवामा हमले के कारण समारोह को रद्द कर दिया गया था। समारोह को रद्द करने के बाद उससे बचने वाली राशि को सुरक्षाबलों के हित के लिए इस्तेमाल किया गया था।

सोमवार को आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल की बैठक में अधिकारियों ने फैसला किया है कि, अब बेवजह करोड़ों खर्च नहीं किये जाएंगे।

सही दिशा में राशि खर्च करने की नई सोच

बीसीसीआई के एक प्रमुख अधिकारी ने साक्षात्कार में बताया कि आईपीएल के उद्घाटनों में उपयोग की जाने वाली राशि फिजूलखर्ची करने के समान है और आप ऐसा करके इस पैसे को बर्बाद कर रहे हैं। आईपीएल के दर्शकों की बात करें तो इन भव्य समारोह में दर्शकों की भी कोई रूचि नहीं होती है। जबकि हमें इसके लिए बड़ी रकम खर्च करना होती है। आपको याद होगा कि 2019 में पुलवामा आतंकी हमले की वजह से आईपीएल के उद्घाटन समारोह को स्थगित कर दिया गया था। जिसके बाद इस बकाया राशि को सुरक्षाबलों की अच्छाई के लिए इस्तेमाल किया गया था।

आपको बता दें कि 2019 आईपीएल उद्घाटन को रद्द करने के बाद एकत्र हुई राशि को भारतीय सेना, सीआरपीएफ, नौसेना और वायुसेना के राहत कोष के लिए दान दे दिया गया था। आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी में करीब 20 करोड़ खर्च होने की बात सामने आई थी। 20 करोड़ की राशि को विभाजित कर इन सभी सुरक्षा बलों को प्रदान किया गया था।

सीओए बोर्ड के चेयरमैन रहे विनोद राय ने इस पहल की शुरुआत की थी। उन्होंने पूर्व में कहा था कि हम महसूस करते हैं कि आईपीएल के बड़े समारोह में करोड़ों खर्च करने की कोई जरूरत नहीं है। इसके बजाय हम इस में उपयोग की जाने वाली राशि को किसी अच्छे काम में उपयोग कर सकते हैं, जिससे लोगों की भावनाएं जुड़ी हो।

पहले की ओपनिंग सेरेमनी में शामिल होते थे बड़े-बड़े सितारे

पूर्व की बात करें तो आईपीएल के शुभारंभ को बहुत ही शानदार रूप में रखा जाता था। आईपीएल के पूर्व संस्करणों में कई बॉलीवुड सितारों के साथ ही हॉलीवुड के भी कई सितारों को शामिल किया गया था।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com