आईपीएल को लेकर बीसीसीआई की नई योजना, हो रही यह तैयारी

बीसीसीआई (BCCI) इस साल होने वाले आईपीएल (IPL) को लेकर नई योजना बना रहा है, साल के अंत में हो सकता है आईपीएल आयोजन...
आईपीएल को लेकर बीसीसीआई की नई योजना, हो रही यह तैयारी
आईपीएल को लेकर बीसीसीआई की नई योजना, हो रही यह तैयारीSocial Media

राज एक्सप्रेस। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद द्वारा कल बुधवार को टी-20 विश्व कप के फैसले को 1 महीने आगे बढ़ा दिया गया है। अब इसके बाद बीसीसीआई (BCCI) इस साल होने वाले आईपीएल (IPL) को लेकर नई योजना बना रहा है। बीसीसीआई आईपीएल की मेजबानी के लिए उम्मीद नहीं छोड़ना चाहता और बीसीसीआई द्वारा हर संभव कोशिश की जा रही है कि इस साल के अंत में आईपीएल का आयोजन किया जा सके। इस साल होने वाले टी20 विश्वकप पर आईसीसी ने अभी कोई फैसला नहीं लिया है और इसे अगले महीने तक टाल दिया है। बुधवार को आईसीसी (ICC) की टेली कॉन्फ्रेंसिंग की मदद से हुई बैठक में यह फैसला लिया गया है।

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बनाई यह योजना

टी-20 विश्व कप अगर स्थगित होता तो आईपीएल का रास्ता साफ हो जाता, लेकिन फिलहाल इस पर संशय बना हुआ है, लेकिन बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली हर संभव कोशिश कर रहे हैं कि आईपीएल का आयोजन संभव हो सके, इसे लेकर बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने राज्य संघो को पत्र लिखकर जानकारी दी है कि आईपीएल का भविष्य को लेकर जल्दी फैसला करेंगे, खाली स्टेडियम में ही सही, बीसीसीआई इस T20 लीग को कराने की कोशिश करेगा।

पत्र में है यह जानकारी

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने आईपीएल की मेजबानी को लेकर जो पत्र दिया है उसके मुताबिक बीसीसीआई आईपीएल कराने को लेकर हर संभव कोशिश कर रहा है और सभी विकल्पों पर काम कर रहा है, ताकि साल के अंत में आईपीएल कराया जा सके, भले ही है टूर्नामेंट खाली स्टेडियम में हो, इस पर विचार जारी है। इसके अलावा सभी प्रशंसक, फ्रेंचाइजी, खिलाड़ी, प्रसारणकर्ता, प्रायोजक और अन्य सभी हितधारक इस विषय में उत्सुक है।

आईपीएल के आयोजन में भारत के अलावा अन्य देश के खिलाड़ियों ने भी शामिल होने की इच्छा जताई है और वह इसे लेकर उत्सुक हैं।

उस पत्र में आगे यह भी बताया गया कि बीसीसीआई आईपीएल को लेकर आशावादी है और जल्द ही इसके भविष्य पर फैसला लिया जाएगा।

मानक संचालन प्रक्रिया लाने की तैयारी में बीसीसीआई

बीसीसीआई द्वारा क्रिकेट की शुरुआत को लेकर मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) लाने की तैयारी की जा रही है। हालांकि इसे पदाधिकारियों ने अंतिम रूप नहीं दिया है। मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) का लक्ष्य मुख्य रूप से स्थानीय जगहों पर क्रिकेट की शुरुआत करना है।

बीसीसीआई के पत्र में यह भी जिक्र है कि यह मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) सभी संघों को अपने संबंधित क्षेत्रों में क्रिकेट को फिर से शुरू करने में मदद करेगी। बीसीसीआई ने मानक संचालन प्रक्रिया को तैयार करने के लिए चिकित्सा विशेषज्ञों की मदद ली है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co