इस वजह से खुदकुशी के बारे में सोचने लगे थे मोहम्मद शमी, किया खुलासा

भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कल शाम बड़ा खुलासा किया कि वह तीन बार खुदकुशी के बारे में सोचने लगे थे।
इस वजह से खुदकुशी के बारे में सोचने लगे थे मोहम्मद शमी, किया खुलासा
इस वजह से खुदकुशी के बारे में सोचने लगे थे मोहम्मद शमी, किया खुलासाSyed Dabeer Hussain - RE

राज एक्सप्रेस। भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने कल शाम बड़ा खुलासा किया कि वह तीन बार खुदकुशी के बारे में सोचने लगे थे। उन्होंने यह बात रोहित शर्मा के साथ चल रही लाइव चैट के दौरान कही, उन्होंने कहा कि जब वह 2015 विश्व कप के बाद चोट से उभर रहे थे, तो उन्होंने तीन बार खुदकुशी करने के बारे में विचार किया था। उन्होंने बताया कि किस तरह उन्होंने 2015 विश्व कप के बाद अपनी चोट से उभरते हुए निजी जीवन की परेशानियों के बीच अपनी एकाग्रता बनाए रखने के लिए लंबा संघर्ष जारी रखा।

मोहम्मद शमी ने बताया कैसे थे वह दिन

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) द्वारा रोहित शर्मा के साथ बातचीत में उन्होंने कहा कि मैं 2015 विश्वकप में चोटिल हो गया था, इसके बाद मुझे करीब 18 महीने का वक्त लगा तब मैं टीम में वापसी कर पाया और वह मेरे जीवन का सबसे मुश्किल दौर था।

शमी ने रोहित से कहा कि आप जानते हैं कि इंसान को चोट से उबरने में कितना वक्त लगता है और उसके बाद पारिवारिक समस्याएं चल रही थी, इसी बीच आईपीएल के 10-12 दिन पहले मेरा घातक एक्सीडेंट हो गया। मुझे लेकर मीडिया में भी कई मुद्दों पर चर्चा चल रही थी।

परिवार के सपोर्ट से आया बदलाव

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने बताया कि मेरी वापसी के पीछे मेरे परिवार का हाथ है, उनके समर्थन की वजह से मैं इस समस्या से बाहर निकल सका, मुझे लगता है कि अगर मुझे मेरे परिवार का साथ नहीं मिलता तो मैं क्रिकेट छोड़ देता।

उन्होंने कहा मैंने तीन बार खुदकुशी करने के बारे में सोचा था, मेरे परिवार में से किसी को मुझ पर नजर रखने के लिए साथ रहना होता था, मेरा घर 24वें माले पर था और उन्हें लगता था कि कहीं मैं ऊपर से कूद ना जाऊं।

मेरे परिवार मेरे साथ था और इससे बड़ी ताकत कुछ नहीं हो सकती। परिवार वाले मुझे हमेशा कहते थे कि समस्या का समाधान होता है, सिर्फ अपने खेल पर ध्यान देना आवश्यक है, जिस चीज मैं तुम अच्छे हो उसमें पूरी तरह घुस जाओ, इसलिए मैंने सब कुछ गेंदबाजी में झोंक दिया। उन्होंने कहा कि मैं सब कुछ कर रहा था, मैं उस समय काफी दबाव में था।

मुझसे कुछ बुरा हो जाता

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने आगे कहा कि अभ्यास के समय में काफी दुखी हो जाता था और मेरे परिवार वाले मुझसे हमेशा कहते थे कि आप फोकस रहे, मेरा भाई मेरे साथ था, मेरे दोस्त लोग भी मेरे साथ थे, मैं यह बात कभी नहीं भूल सकता और अगर वह लोग नहीं होते तो, मुझसे कुछ बुरा हो जाता।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com