भारत के मुंबई में NBA गेम के मैच होना तय
भारत के मुंबई में NBA गेम के मैच होना तयSocial Media

भारत में NBA गेम का लुफ्त उठा सकते हैं 'अमेरिकी राष्ट्रपति'

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अगले माह भारत के मुंबई में NBA गेम के मैच होना तय हैं और वो यहाँ आने की इच्छा रखते हैं

राज एक्सप्रेस। कल अमेरिका में प्रधानमंत्री मोदी का शानदार स्वागत हुआ, वहां एक भव्य आयोजन में मोदी ने शिरकत की इस आयोजन का नाम "हाउडी मोदी" रखा गया था। वैसे तो इस कार्यक्रम में बहुत सारे मुद्दों पर चर्चा हुई, लेकिन वहां ट्रंप ने भारत आने के संकेत भी दे डाले, दरअसल अपनी बात कहते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि, अगले माह भारत के मुंबई में NBA (नेशनल बास्केटबॉल असोसिएशन) गेम के मैच होना तय हैं और वो यहाँ आने की इच्छा रखते हैं, अगर यह बात सही साबित हुई तो ट्रंप का यह राष्ट्रपति बनने के बाद पहला भारत दौरा होगा।

सावधान मैं भारत आ सकता हूं : ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति अपने अलग अंदाज़ में बात कहने के लिए जाने जाते हैं, उन्होंने कल के कार्यक्रम में भी कुछ ऐसा ही किया। उन्होंने कहा कि- “भारत में NBA के गेम मुंबई में होने वाले हैं और वो भारत आने की सोच सकते हैं।“ उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से प्रश्न पूछते हुए कहा कि- “अगर मुझे PM मोदी आमंत्रित करें तो में आ सकता हूं, क्या में आमंत्रित हूँ ? सभी ही सावधान हो जाये, में आ सकता हूं।“ साथ ही ट्रंप ने यह भी कहा कि, भारत में विश्वस्तरीय अमेरिकी प्रोडक्ट NBA गेम होने जा रहे हैं जिसके लिए वो काफी उत्साहित हैं।

भारत में NBA गेम पहली बार

भारत के लिए एक बड़ी बात है कि, इस तरह का विश्वस्तरीय अमेरिकी गेम यहाँ खेला जायेगा। ऐसा पहली बार हो रहा है कि भारत में NBA का आयोजन किया गया है जिसको देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ सकती है, आपको बताते चलें कि NBA के गेम 4 और 5 अक्टूबर 2019 को होना है।

(NBA) नेशनल बास्‍केटबॉल एसोसिएशन

यह एक बास्केटबॉल गेम है, जिसमें दुनिया भर के सबसे अच्छे बास्केटबॉल खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं, देखा जाये तो कल ट्रम्प ने अपने भाषण में ये कह तो दिया है वो भारत आ सकते हैं, पर अब देखना ये होगा कि वो अगले माह आ पाते हैं या नहीं क्योंकि इससे पहले उनके किसी भी भारत आगमन या दौरे की खबर सामने नहीं आयी थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com