भोपाल अगले वर्ष करेगा ISSF वर्ल्ड कप शूटिंग चेम्पियनशिप की मेजबानी
भोपाल अगले वर्ष करेगा ISSF वर्ल्ड कप शूटिंग चेम्पियनशिप की मेजबानीSocial Media

भोपाल अगले वर्ष करेगा आईएसएसएफ वर्ल्ड कप शूटिंग चेम्पियनशिप की मेजबानी

आईएसएसएफ वर्ल्ड कप शूटिंग (रायफल/पिस्टल) चेम्पियनशिप की मेजबानी मध्यप्रदेश करेगा। अगले वर्ष प्रतिष्ठित शूटर्स भोपाल के बिसनखेडी स्थित ‘राज्य शूटिंग अकादमी ऑफ एक्सीलेंस’ में अपना हुनर दिखाएंगे।

भोपाल। आईएसएसएफ वर्ल्ड कप शूटिंग (रायफल/पिस्टल) चेम्पियनशिप की मेजबानी मध्यप्रदेश करेगा। अगले वर्ष 20 से 31 मार्च के मध्य अंतर्राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित शूटर्स भोपाल के बिसनखेडी स्थित ‘राज्य शूटिंग अकादमी ऑफ एक्सीलेंस’ में अपना हुनर दिखाएंगे।

खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने आज यहां जारी एक सरकारी विज्ञप्ति में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश ने खेलों के क्षेत्र में अपनी एक विशिष्ट पहचान बनाई है। शूटिंग अकादमी की स्थापना से लेकर अब तक हमनें इस विधा में न सिर्फ वर्ल्ड क्लास अधो-संरचना का विकास किया है बल्कि प्रदर्शन की दृष्टि से भी हम अव्वल रहे हैं। उन्होंने कहा कि शूटिंग अकादमी में पहले भी कईं राष्ट्रीय प्रतियोगिताएं और प्रशिक्षण कैम्प आयोजित किये गये हैं। यह पहली बार है कि हम वर्ल्ड कप शूटिंग चेम्पियनशिप जैसा प्रतिष्ठित आयोजन करने वाले है।

श्रीमती सिंधिया ने कहा कि उन्हें इस बात की प्रसन्नता और गर्व है कि ‘नेशनल रायफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया’ (एनआरएआई) ने हम पर पूर्ण विश्वास कर यह मौका दिया है। खेल मंत्री ने कहा कि खेल और खिलाड़ियों के प्रति मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के लगाव से सभी वाकिफ हैं। उनके नेतृत्व में प्रदेश खेलों में भी अग्रणी बन गया है। शूटिंग वर्ल्ड कप का आयोजन कर मध्यप्रदेश एक नया गौरवशाली इतिहास रचेगा।

उन्होंने बताया है कि मध्यप्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी ऑफ एक्सीलेंस सभी स्तर से अंतर्राष्ट्रीय मानकों को पूरा करती है। अकादमी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है और यहां पर अंतर्राष्ट्रीय स्तर की शूटिंग रेन्ज निर्मित है। उन्होंने कहा कि शूटिंग विधा में नित नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जा रहा है और मध्यप्रदेश अकादमी में उच्च कोटी के अधो-संरचना निर्माण के साथ खिलाड़ियों को हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। यही कारण है कि अकादमी में देश के प्रतिष्ठित शूटर्स लगातार भोपाल शूटिंग रेन्ज में प्रशिक्षण के लिये आते हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com