रोहित शर्मा ने लगाई ऋषभ पंत की क्लास, जानें क्या था चैलेंज

रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह के बीच कल शाम इंस्टाग्राम पर लाइव बातचीत हुई, लगाई ऋषभ पंत की क्लास, जानें क्या था चैलेंज...
रोहित शर्मा ने लगाई ऋषभ पंत की क्लास, जानें क्या था चैलेंज
रोहित शर्मा ने लगाई ऋषभ पंत की क्लास, जानें क्या था चैलेंजSocial Media

राज एक्सप्रेस। भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और फिलहाल दुनिया के नंबर एक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बीच कल शाम इंस्टाग्राम पर लाइव बातचीत हुई। इस बातचीत के दौरान रोहित शर्मा ने ऋषभ पंत के चैलेंज को बुरी तरह नकार दिया और उनकी क्लास लगा दी। दरअसल जसप्रीत बुमराह ने रोहित को कहा था कि ऋषभ पंत उनको एक चैलेंज देना चाहते हैं, जिस चैलेंज पर रोहित शर्मा ने ऋषभ पंत का मजाक बना दिया।

ऋषभ पंत ने दिया रोहित को यह चैलेंज

जसप्रीत बुमराह द्वारा कहा गया था कि विकेटकीपर ऋषभ पंत रोहित शर्मा को चुनौती देना चाहते हैं कि कौन सबसे बड़ा छक्का मार सकता है। यह सुनकर रोहित शर्मा ने हैरान होते हुए कहा कि कौन पंत? ऐसा बोल रहा है। उन्होंने आगे कहा कि 1 साल हुआ नहीं उसको क्रिकेट खेलते हुए छक्के का कंपटीशन कर रहा है।

रोहित कि इस प्रतिक्रिया को फैंस ने काफी मजाकिया तौर पर लिया और काफी एंजॉय किया। जिसका विडियो वायरल हो गया।

लिंक पर जाकर देखें विडियो

रोहित शर्मा इसके साथ-साथ एक फैन पर भी भड़क गए उन्होंने एक फैन को कहा कि हम हिंदुस्तानी हैं तो हिंदी में ही बात करेंगे। दरअसल फैन ने उन्हें इंग्लिश में बात करने के लिए उकसाया था, जिस पर रोहित शर्मा भड़क गए थे।

रोहित शर्मा हैं छक्के मारने में बेस्ट

बता दें कि रोहित शर्मा अब तक क्रिकेट जगत में 364 मैच खेलते हुए 423 छक्के लगा चुके हैं। और वह क्रिकेट जगत के तीसरे नंबर के खिलाड़ी हैं जिन्होंने सबसे ज्यादा छक्के मारने का रिकॉर्ड बनाया है। उनसे पहले शाहिद अफरीदी 476 और क्रिस गेल 534 छक्के मारने वाले ही उनसे आगे हैं। ऋषभ पंत की बात की जाए तो वह अब तक 57 मैचों में केवल 47 छक्के मारने वाले खिलाड़ी हैं।

कोरोना वायरस महामारी के चलते देश और दुनिया में हालात ठीक नहीं हैं, सभी खेल गतिविधियों को रोक दिया गया है। आईपीएल भी 15 अप्रैल तक रद्द है, इसका फैसला बीसीसीआई द्वारा 15 अप्रैल के बाद ही आएगा।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com