भारत की दक्षिण अफ्रीका पर सबसे बड़ी जीत
भारत की दक्षिण अफ्रीका पर सबसे बड़ी जीतSocial Media

भारत की दक्षिण अफ्रीका पर सबसे बड़ी जीत

भारत ने चौथे टी20 में दक्षिण अफ्रीका पर 82 रनों की विशाल जीत दर्ज की। यह रनों के मामले में भारत की दक्षिण अफ्रीका पर सबसे बड़ी जीत है।

राजकोट। आवेश खान (चार ओवर में 18 रन देकर चार विकेट) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत भारत ने चौथे टी20 में दक्षिण अफ्रीका पर 82 रनों की विशाल जीत दर्ज की। यह रनों के मामले में भारत की दक्षिण अफ्रीका पर सबसे बड़ी जीत है। 170 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की पारी कभी भी लय में नहीं दिखी।

कप्तान टेम्बा बावुमा के तीसरे ओवर में रिटायर्ड हर्ट होने के बाद टीम नियमित अंतराल पर विकेट खोती रही। प्रोटियाज के लिये रासी वैन डर डुसेन ने सबसे ज्यादा 20 रन बनाये। सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने 14 और मार्को जैनसेन ने 12 रन बनाये। इनके अलावा कोई भी अफ्रीकी बल्लेबाज 10 रन भी नहीं बना सका और पूरी टीम 87 रन के न्यून स्कोर पर आउट हो गयी। भारत के लिये आवेश खान ने चार ओवर में 18 रन देकर चार विकेट चटके, जबकि युजी चहल ने चार ओवर में 21 रन के बदले दो विकेट लिये। हर्षल पटेल और अक्षर पटेल को एक-एक विकेट हासिल हुआ।

भारत के 169 रन के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पारी के तीसरे ओवर में भुवनेश्वर कुमार की गेंद सलामी बल्लेबाज और कप्तान टेम्बा बावुमा के कंधे पर आ लगी, जिसके बाद वह चौथे ओवर में रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से बाहर चले गये। प्रोटियाज की मुश्किलें तब बढ़ गयीं जब हर्षल पटेल ने सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक को पांचवें ओवर में रन आउट कर दिया। 13 गेंदें खेलकर दो चौकों की मदद से 14 रन बनाने वाले डिकॉक के आउट होने के बाद अफ्रीका के 24 रन पर दो विकेट हो गये। इसके बाद अफ्रीका के विकेटों की झड़ी लग गयी। टीम के सात बल्लेबाज 10 रन से कम के निजी स्कोर पर आउट हुए, जिसमें दो बल्लेबाज शून्य पर भी पवेलियन लौटे। दक्षिण अफ्रीका ने अपने अंतिम पांच विकेट 14 रन के अंदर गंवाए।

दूसरी ओर, भारतीय गेंदबाज पूरी तरह से मैच में हावी रहे। हार्दिक पांड्या (एक ओवर, 12 रन) के अलावा सभी गेंदबाजों की इकॉनमी छह रन प्रति ओवर से नीचे रही। आवेश खान ने भारतीय गेंदबाजों की अगुवाई करते हुए चार ओवर में 18 रन देकर चार विकेट लिये। युजी चहल ने चार ओवर में 21 रन देकर दो विकेट लिये, जबकि अक्षर पटेल ने 3.5 ओवर में 19 रन के बदले एक विकेट झटका। हर्षल पटेल ने अपने दो ओवर में सिर्फ तीन रन देकर डेविड मिलर का बहूमूल्य विकेट लिया। भुवनेश्वर कुमार ने हमेशा की तरह किफायती गेंदबाजी करते हुए दो ओवर में आठ रन दिये, हालांकि उन्हें कोई विकेट हासिल नहीं हुआ।

इससे पहले, दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिये बुलाया था। सीरीज का अपना पहला मैच खेल रहे लुंगी एनगिदी ने सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ (5) को दूसरे ओवर में ही चलता किया। मार्को जैनसेन ने तीसरे ओवर में श्रेयस अय्यर (4) को आउट किया और भारत ने 24 रन पर ही दो विकेट गंवा दिये।

जल्दी विकेट गंवाने के कारण भारत की शुरुआत धीमी रही और टीम पावरप्ले में सिर्फ 40 रन ही बना सकी। पावरप्ले समाप्त होते ही सलामी बल्लेबाज इशान किशन भी 25 गेंदों पर 27 रन बनाकर आउट हो गये। अपनी पारी में इशान ने तीन चौके और एक छक्का लगाया। कप्तान ऋषभ पंत (17) और उपकप्तान हार्दिक पांड्या (46) के बीच 41 रन की साझेदारी हुई, लेकिन पंत पारी की रफ्तार बढ़ाने की कोशिश में अपना विकेट गंवा बैठे। पंत ने 17 रन बनाने के लिये 21 गेंदें खेलीं और सिर्फ दो चौके लगाये।

तेरह ओवर की समाप्ति के बाद भारत सिर्फ 81 रन पर चार विकेट गंवाकर संकट में लग रहा था, मगर कार्तिक ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। कार्तिक ने सिर्फ 27 गेंदें खेलकर नौ चौकों और दो छक्कों की बदौलत 55 रन बनाये। पांड्या ने कार्तिक का साथ देते हुए 31 गेंदों पर 46 रन बनाये। अपनी जिम्मेदार पारी में पांड्या ने तीन छक्के और तीन चौके लगाये। भारत ने अंतिम पांच ओवरों में 73 रन जोड़े और छह विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाये।

दक्षिण अफ्रीका के लिये एनगिदी ने तीन ओवर में 20 रन देकर दो विकेट लिये, जबकि मार्को जैनसेन, ड्वेन प्रिटोरियस, एनरिक नॉत्र्जे और केशव महाराज को एक-एक विकेट हासिल हुआ। 82 रन की इस विशाल जीत के साथ भारत ने सीरीज में 2-2 की बराबरी कर ली है। सीरीज का पांचवा मुकाबला बेंगलुरू में होगा, जिसे जीतने वाली टीम सीरीज में विजयी होगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com