Birthday Special: एबी डिविलियर्स की होगी T20 क्रिकेट में वापसी?

दक्षिण अफ्रीका के ताबड़तोड़ बल्लेबाज एबी डिविलियर्स आज 36वां जन्मदिन मना रहे हैं। क्या है उनकी वापसी का राज जानिए...
HappyBirthdayABD
HappyBirthdayABDSocial Media

राज एक्सप्रेस। दक्षिण अफ्रीका के ताबड़तोड़ बल्लेबाज एबी डिविलियर्स (ABDevilliers) आज अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं। क्रिकेट के मैदान पर रन बरसाने वाले और पूरे मैदान पर गेंद को इधर-उधर पहुंचाने वाले इस ताबड़तोड़ बल्लेबाज का आज जन्मदिन है। आपको बता दें कि एबी डिविलियर्स को क्रिकेट के मैदान पर मिस्टर 360 (Mr. 360) के नाम से भी जाना जाता है। इस नाम से इसलिए वह मशहूर हैं, क्योंकि वह गेंद को अपनी बल्लेबाजी कला से मैदान के किसी भी कोने में भेज सकते हैं। क्रिकेट जगत से सभी लोग उन्हें विश कर रहे हैं। वही उनके क्रिकेट में वापसी की अटकलें भी सामने आ रही है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके एबी डिविलियर्स जल्दी T20 क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं।

तीनों प्रारूपों में कर चुके हैं कप्तानी

एबी डी विलियर्स (ABDevilliers) की बात की जाए तो उन्होंने क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी की है। उन्हें क्रिकेट जगत में महान क्रिकेटरों की श्रेणी में गिना जाता है। साल 2018 में उन्होंने जब सन्यास लिया तो सभी दुःखी थे, जिसके बाद कुछ दिन पूर्व उनके T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की अटकलें सामने आने लगीं क्योंकि, आने वाला T20 विश्वकप सामने है और दक्षिण अफ्रीकी टीम अपने जबरदस्त अनुभवी बल्लेबाज को टीम में खेलते देखना चाहती है।

टीम के कोच ने कही वापसी की बात

दक्षिण अफ्रीकी टीम के कोच मार्क बाउचर (Mark Boucher) ने मीडिया से बातचीत में कहा कि एबी डिविलियर्स (ABDevilliers) मीडिया और लोगों में काफी चर्चा का विषय है, लेकिन मेरी उनसे बात हुई है और उनके साथ आगे क्या होने वाला है यह सभी को पता चल जाएगा। अगर हम T20 विश्वकप खेलने जा रहे हैं तो मैं चाहूंगा कि हमारे बेस्ट खिलाड़ी हमारे साथ जाएं।

अगर एबी डिविलियर्स अच्छी फॉर्म में रहे, वह खेलना चाहते हैं और अगर वह T20 विश्व कप खेलने के दौरान उपलब्ध रहे, तो हम उन्हें जरूर शामिल करेंगे। आप T20 विश्व कप के लिए अपनी बेहतरीन टीम भेजना चाहते हैं, जिससे टीम उसको जीत सके।

आपको बता दें कि एबी डी विलियर्स अब तक खेले गए अपने 78 टी-20 मुकाबलों में 1672 रन बना चुके हैं। जिसमें उनका औसत 26.12 का रहा और उनकी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का स्ट्राइक रेट 135.16 का रहा है। कुछ दिन पूर्व वह ऑस्ट्रेलिया में आयोजित बिग बेश लीग के मुकाबले में ब्रिसबेन हीट की ओर से खेलते नजर आए थे।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com