बिश्नोई, शमी की घातक गेंदबाजी, पंजाब पांच रन से जीता

लेग स्पिनर रवि बिश्नोई और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की घातक गेंदबाजी की बदौलत पंजाब किंग्स ने यहां शनिवार को आईपीएल 14 के 37वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को पांच रन से हरा दिया।
बिश्नोई, शमी की घातक गेंदबाजी, पंजाब पांच रन से जीता
बिश्नोई, शमी की घातक गेंदबाजी, पंजाब पांच रन से जीताSyed Dabeer Hussain - RE

शारजाह। लेग स्पिनर रवि बिश्नोई और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की घातक गेंदबाजी की बदौलत पंजाब किंग्स ने यहां शनिवार को आईपीएल 14 के 37वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को पांच रन से हरा दिया। पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट खो कर 125 रन बनाए और दूसरी पारी में लौ स्कोरिंग लक्ष्य का पीछा करने आई हैदराबाद की टीम को 120 रन पर समेट दिया। हैदराबाद की तरह पंजाब ने भी शुरुआत में शानदार गेंदबाजी की। अनुभवी तेज गेंदबाज शमी ने खतरनाक गेंदबाजी करते हुए हैदराबाद के शीर्ष क्रम के दो महत्वपूर्ण बल्लेबाजों डेविड वार्नर और केन विलियमसन को पवेलियन का रास्ता दिखाया। दोनों क्रमश: दो और एक रन बना कर आउट हुए।

इसके बाद बिश्नोई ने हैदराबाद के मध्य क्रम को पस्त किया। उन्होंने तीनों मध्य क्रम बल्लेबाजों मनीष पांडे, केदार जाधव और अब्दुल समद को अपने फिरकी में फंसा कर आउट किया। तीनों बल्लेबाज 13, 12 और एक रन बना कर आउट हुए। सलामी बल्लेबाजा रिद्धिमान साहा हालांकि क्रीज पर टिके रहे और नए बल्लेबाज जेसन होल्डर के साथ संघर्ष जारी रखा, लेकिन साही भी 17वें ओवर की पहली गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद होल्डर ने अंतिम ओवरों में धुआंधार पारी खेल कर टीम को जीत की दहलीज तक ले जाने की पूरी कोशिश की, लेकिन शमी और अर्शदीप ने आखिरी ओवरों में कसी हुई गेंदबाजी की, जिसके चलते हैदराबाद 20 ओवर में सात विकेट गंवा कर 120 रन बना पाया। होल्डर पांच छक्कों की बदौलत 29 गेंदों पर ताबड़तोड़ 47 रन बना कर अविजित रहे।

बिश्नोई ने तीन, शमी ने दो और अर्शदीप सिंह ने एक विकेट लिया। इससे पहले बल्लेबाजी में पंजाब की तरफ से एडन मार्करम ने सर्वाधिक 27 रन बनाए। जेसन होल्डर को गेंदबाजी में तीन विकेट लेने और बल्लेबाजी में 47 रन की आतिशी पारी खेलने के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' पुरस्कार दिया गया।

पंजाब ने इस जीत के साथ दो महत्वपूर्ण अंक हासिल किए हैं, जिसके चलते वह अंक तालिका में ऊपर की बढ़ते हुए पांचवें स्थान पर आ गया है। 10 मैचों में चार में जीत के साथ उसके पास आठ अंक हैं, जबकि हैदराबाद के लिए टूर्नामेंट में वापसी की रास्ता लगभग बंद हो गया। नौ मैचों में आठ हार के साथ वह आठवें और आखिरी स्थान पर बरकरार है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com