सैमसन अपनी अच्छी फॉर्म को बर्बाद कर रहे हैं : बिशप
सैमसन अपनी अच्छी फॉर्म को बर्बाद कर रहे हैं : बिशपSocial Media

सैमसन अपनी अच्छी फॉर्म को बर्बाद कर रहे हैं : बिशप

वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर और मशहूर कॉमेंटेटर इयन बिशप का मानना है कि सैमसन अपनी अच्छी फॉर्म को बर्बाद कर रहे हैं और इससे उनका अंतर्राष्ट्रीय करियर भी प्रभावित हो सकता है।

मुम्बई। राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन को बल्लेबाजी करते देखना सुखद है, लेकिन यह निराशाजनक भी हो सकता है अगर वह अच्छे फॉर्म के बावजूद गलत ढंग से शॉट खेलकर आउट हो जाए। वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर और मशहूर कॉमेंटेटर इयन बिशप का मानना है कि सैमसन अपनी अच्छी फॉर्म को बर्बाद कर रहे हैं और इससे उनका अंतर्राष्ट्रीय करियर भी प्रभावित हो सकता है, जहां वह सफल वापसी करने की कोशिश में लगे हैं।

मंगलवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ हुए मैच में सैमसन जब बल्लेबाजी करने आए तो राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 33 रन पर दो विकेट था। इसी स्कोर पर इन-फॉर्म जॉस बटलर भी चलते बने। सैमसन ने जो पहली गेंद खेली, वह गोली के रफ्तार से प्वाइंट की दिशा में चार रन के लिए गई। इसके बाद तीसरी गेंद पर उन्होंने वनिंदु हसरंगा को एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से छह रन के लिए दे मारा। शाहबाज अहमद पर लगातार दो छक्के मारने के बाद उनका स्कोर 12 गेंदों में 24 रन था। इसके बाद उन्होंने नौ गेंदें खेलीं, अपनी पारी को धीमा करते हुए सिर्फ तीन रन बनाया। तभी हसरंगा की एक गुगली गेंद को रिवर्स स्वीप करने के चक्कर में क्लीन बोल्ड हो गए। ऐसा तब था जब कुछ गेंद पहले ही वह हसरंगा को रिवर्स स्वीप करने के चक्कर में बुरी तरह बीट हुए थे।

बिशप ने कहा, यह सैमसन के लिए अच्छा मौका था। जॉस बटलर के आउट होने के बाद वह अपनी टीम को एक बड़े स्कोर तक ले जा सकते थे। वह फॉर्म में भी थे। हसरंगा को वह पहले भी अच्छे से नहीं खेल पाए हैं, तो उनको इसका ध्यान रखना चाहिए था। मैं संजू सैमसन का फैन हूं, लेकिन वह अपने शॉट सेलेक्शन से निराश करते हैं।

उल्लेखनीय है कि हसरंगा छह टी20 पारियों में सैमसन को पांच बार आउट कर चुके हैं। न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान डैनियल विटोरी भी बिशप से सहमत नजर आए। उन्होंने कहा कई बार सैमसन चीजों को बहुत जल्दी-जल्दी में करना चाहते हैं। वेटोरी ने कहा, वह एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें कोई भी अपनी टीम में रखना चाहेगा। वह मैच-विनर हैं और किसी भी गेंदबाज को निशाना बना सकते हैं। इसके बावजूद वह अभी तक कुछ खास अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेल पाए हैं।

वेटोरी ने आगे कहा, जब वह खेलते हैं तो लगता है कि बल्लेबाजी कितनी आसान है। वह हमेशा नई चीजों को करने की कोशिश में लगे रहते हैं। उनके किताब में हर शॉट है। जब वह गेंदबाज के सिर के ऊपर से शॉट लगाते हैं तो सबसे बेहतरीन लगते हैं। उन्हें खेलते देखना आंखों के लिए सुखद है। लेकिन अच्छी शुरुआत के बाद भी जब वह जल्दी आउट हो जाते हैं, तब निराशा होती है। जब आप 18 या 20 गेंदों में 30 रन बनाते हैं तो एक अनुभवी खिलाड़ी होने के नाते आपको इस पारी को बड़ा करने की जरूरत होती है।

उन्होंने कहा कि पुराने रिकॉर्ड और हसरंगा के फॉर्म को देखते हुए भी सैमसन को गेंदबाज के प्रति थोड़ा सम्मान दिखाना चाहिए था, लेकिन वह हड़बड़ी में दिखे। हालांकि बिशप से इतर वेटोरी को मानना है कि अगर सैमसन अपनी टीम को आईपीएल फाइनल तक पहुंचा देते हैं तो उनके लिए टीम इंडिया में वापसी आसान होगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com