न्यूजीलैंड लौटेंगे बोल्ट, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से रह सकते हैं बाहर

न्यूजीलैंड एवं मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट आईपीएल रद्द होने के बाद इंग्लैंड सीरीज के लिए अन्य हमवतन टेस्ट खिलाड़ियों के साथ सीधे इंग्लैंड जाने के बजाय न्यूजीलैंड जाएंगे।
न्यूजीलैंड लौटेंगे बोल्ट, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से रह सकते हैं बाहर
न्यूजीलैंड लौटेंगे बोल्ट, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से रह सकते हैं बाहरSocial Media

राज एक्सप्रेस। न्यूजीलैंड एवं मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट आईपीएल रद्द होने के बाद इंग्लैंड सीरीज के लिए अन्य हमवतन टेस्ट खिलाड़ियों के साथ सीधे इंग्लैंड जाने के बजाय न्यूजीलैंड जाएंगे। ऐसे में वह इंग्लैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर रह सकते हैं, हालांकि वह भारत के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के लिए उपलब्ध होंगे।

बोल्ट आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ रहे न्यूजीलैंड के ट्रेनर क्रिस डोनाल्डसन के साथ इंग्लैंड में टेस्ट टीम के साथ जुड़ने से पहले न्यूजीलैंड लौटने पर दो हफ्ते के अनिवार्य क्वारंटीन में रहेंगे और बाद में एक हफ्ते तक अपने-अपने परिवारों के साथ रहेंगे।

बोल्ट और डोनाल्डसन न्यूजीलैंड के अन्य खिलाड़ियों, सपोर्ट स्टाफ और कमेंटेटर्स के साथ शुक्रवार को दिल्ली से दो चार्टर्ड उड़ानों में से एक से न्यूजीलैंड के लिए रवाना होंगे। वे शनिवार को ऑकलैंड पहुंचेंगे और तुरंत क्वारंटीन में चले जाएंगे। उम्मीद है कि उनकी क्वारंटीन अवधि 22 मई तक पूरी हो जाएगी। बोल्ट के लिए योजना यह है कि वह जून की शुरुआत में इंग्लैंड रवाना होने से पहले एक हफ्ते तक घर पर रहेंगे और इस दौरान माउंट माउंगानुई में प्रशिक्षण लेंगे। उधर केन विलियमसन, काइल जेमिसन और मिशेल सेंटनर फिजियो टॉमी सिमसेक के साथ 11 मई को सीधा इंग्लैंड जाएंगे।

न्यूजीलैंड क्रिकेट ने एक बयान में कहा, '' बोल्ट को टीम के साथ वापस लिया जाएगा और संभवत: उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए चुना जाएगा और आईसीसी डब्ल्यूटीसी फाइनल में यकीनन खेलेंगे। " न्यूजीलैंड क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी डेविड वाइट ने कहा, '' इंग्लैंड जाने से पहले अपने परिवारों को देखने का अवसर प्राप्त कर रहे डोनाल्डसन और बोल्ट का हम पूरी तरह से समर्थन करते हैं। वे हमेशा पूर्ण पेशेवर रहे हैं और हम इन व्यवस्थाओं को समायोजित करने के लिए खुश हैं। हमने खिलाड़ियों को वापस लाने के लिए विभिन्न योजनाओं पर बीसीसीआई और आईपीएल फ्रेंचाइजियों के साथ मिलकर काम किया है और हम बेहद चुनौतीपूर्ण समय के दौरान उनके सहयोग की सराहना करते हैं।"

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com