हम 'बाजबॉल' पर टिके रहेंगे : ब्रेंडन मैकुलम
हम 'बाजबॉल' पर टिके रहेंगे : ब्रेंडन मैकुलमSocial Media

हम 'बाजबॉल' पर टिके रहेंगे : ब्रेंडन मैकुलम

इंग्लैंड के टेस्ट कोच ब्रेंडन मैकुलम ने घरेलू टेस्ट सत्र शुरू होने से पहले कहा है कि उनकी टीम छोटे-बड़े प्रतिद्वंदियों के खिलाफ बेखौफ क्रिकेट खेलना जारी रखेगी।

लंदन। इंग्लैंड के टेस्ट कोच ब्रेंडन मैकुलम ने घरेलू टेस्ट सत्र शुरू होने से पहले कहा है कि उनकी टीम छोटे-बड़े प्रतिद्वंदियों के खिलाफ बेखौफ क्रिकेट खेलना जारी रखेगी। इंग्लैंड को एक जून से शुरू होने वाले चार-दिवसीय टेस्ट मैच में आयरलैंड का सामना करना है, जबकि 16 जून से उसका सामना पांच मैचों की एशेज टेस्ट श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया से होगा। करीब डेढ़ साल पहले ऑस्ट्रेलिया ने घरेलू सरजमीन पर इंग्लैंड को 4-0 से हराया था, हालांकि मैकुलम के आगमन के बाद से पिछले एक साल में इंग्लैंड की क्रिकेट में बहुत बदलाव आया है। इंग्लैंड ने पिछले 12 में से 10 टेस्ट मैचों में जीत दर्ज की है और मैकुलम ऑस्ट्रेलिया का सामना भी सफलता के मंत्र 'बाजबॉल' के साथ ही करना चाहते हैं।

मैकुलम ने कहा, "जितना बड़ा दांव लगा होता है, उतना ही चीजों को सरल और तनावमुक्त रखने की जरूरत होती है। आपको वही करना है जो आपको सफलता का सबसे ज्यादा मौका देता है। संकट की आशंका दिखते ही आप अपने मंत्र से भाग नहीं सकते।" उन्होंने कहा, "जैसे ही आपको लगे कि दुनिया आपको देख रही है, आप अपना तरीका नहीं बदल सकते। आप यूं ही उस चीज से मुंह नहीं मोड़ सकते जिसने आपको सबसे ज्यादा सफलता दी है। आपको शांत रहने और जितना हो सके चीजों को सरल रखने की जरूरत है।" इंग्लैंड के बल्लेबाज़ों ने हालिया बदलाव के बाद से पांच से अधिक की रनगति से रन बनाये हैं, जबकि गेंदबाजों ने भी नियमित रूप से 20 विकेट चटकाते हुए जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। आगामी सत्र में हालांकि प्रमुख गेंदबाजों के चोटग्रस्त होने के कारण इंग्लैंड के पास नये खिलाड़ियों को चुनने की चुनौती होगी।

ओली रॉबिनसन (टखना), जेम्स एंडरसन (ग्रोइन) और जोफ्रा आर्चर (कोहनी) के चोटग्रस्त होने के बाद जॉश टंग आयरलैंड के विरुद्ध बुधवार को टेस्ट पदार्पण करेंगे। मैकुलम ने कहा, "जब मैंने पहली बार यह काम संभाला, तो लोगों ने कहा कि इंग्लैंड क्रिकेट में ज्यादा गहराई नहीं है और मैं इससे पूरी तरह असहमत हूं। मुझे लगता है कि इस टीम में बहुत गहराई है और हमारे पास कई विकल्प उपलब्ध हैं।" उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध होने वाली श्रृंखला के लिये कहा, "आने वाले समय को लेकर बहुत उत्साह है। हर किसी के लिये यह सीरीज अनिश्चितता से भरी है। मुझे लगता है कि इसी कारण से असली जादू के सामने आने की उम्मीद है।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com