सचिन तेंदुलकर की इस पारी को लारा ने माना सबसे बड़ा, देखें वीडियो
सचिन तेंदुलकर की इस पारी को लारा ने माना सबसे बड़ा, देखें वीडियोSocial Media

सचिन तेंदुलकर की इस पारी को लारा ने माना सबसे बड़ा, देखें वीडियो

सलामी बल्लेबाजी शान के रूप में विख्यात पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की एक पारी को ब्रायन लारा ने सबसे बड़ा करार दिया है।

राज एक्सप्रेस। भारतीय क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाजी शान के रूप में विख्यात पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की एक पारी को वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज ब्रायन लारा (Brian Lara) द्वारा सबसे बड़ा करार दिया गया है। सचिन तेंदुलकर द्वारा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर साल 2013 में 241 रनों की पारी खेली गई थी। इस पारी को ब्रायन लारा ने सबसे अनुशासित पारी कहा है, साथ ही उन्होंने इससे जीवन में सीख लेने की सलाह भी दी है।

सचिन तेंदुलकर की पारी की खास बात यह थी कि उन्होंने ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंदों पर कोई भी शॉट ना खेलने का फैसला किया था, उन्होंने अपनी इस 241 रनों की पारी में सबसे ज्यादा रन लेग साइड में बनाए थे।

ब्रायन लारा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर बताई अपने दिल की बात

ब्रायन लारा ने लिखा कि यह हमारे शानदार खेल के महानतम खिलाड़ी हैं हम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनकी 241 रनों की पारी से जीवन में कुछ सीख अवश्य ले सकते हैं, तेंदुलकर ने यह पारी जब खेली थी, जब वह बल्लेबाजी के खराब दौर से गुजर रहे थे, यह ऑस्ट्रेलिया का 2003-04 का दौर था।

खराब दौर से गुजर रहे थे तेंदुलकर

तेंदुलकर की सीरीज के पहले तीन टेस्ट मैचों में काफी खराब औसत रही थी, उन्होंने 16.40 की औसत से 82 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया की रणनीति थी कि ऑफ साइड पर स्लिप लगाकर सचिन तेंदुलकर को आउट किया जाए, इसलिए जब तेंदुलकर सिडनी में अंतिम टेस्ट खेलने उतरे तो उनकी रणनीति अलग थी और ऑफ साइड से बाहर जाती गेंदों को उन्होंने नहीं छेड़ा ना ही कवर ड्राइव खेलने की कोशिश की, तेंदुलकर 10 घंटे 13 मिनट और कुल 436 गेंदों पर अपनी इस रणनीति में कामयाब रहे थे।

इस पारी में तेंदुलकर ने 241 रन बनाए थे, जो उस समय उनका सर्वाधिक स्कोर था। उन्होंने इस पारी में 188 रन लेग साइड पर रन लेकर बनाएं और लेग साइड पर ढेरों चौके जड़े।

इस पारी के बाद सचिन तेंदुलकर ने क्या कहा था

सचिन तेंदुलकर ने इस पारी के अंत में कहा था कि मैं दो बार ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंदों पर आउट हो चुका था, इसलिए मैंने कवर ड्राइव और ऑफसाइट की गेंदों को खेलने का फैसला बदल दिया। वह लगातार ऑफ स्टंप से बाहर गेंदबाजी कर रहे थे और मैंने उन सभी गेंदों को छोड़ना शुरू किया, इसके बाद उन्होंने मेरी तरफ गेंद डालना शुरू की, जिसके बाद मैंने इसका फायदा लेकर बड़ी पारी खेली।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com