ओमान पर शानदार जीत से बंगलादेश की उम्मीदें कायम

बंगलादेश ने ओमान को आईसीसी टी 20 विश्व कप के क्वालीफाइंग ग्रुप बी मैच में 26 रन से हराकर अपनी उम्मीदों को कायम रखा।
ओमान पर शानदार जीत से बंगलादेश की उम्मीदें कायम
ओमान पर शानदार जीत से बंगलादेश की उम्मीदें कायमSocial Media

अल अमेरात। सलामी बल्लेबाज मोहम्मद नईम (64) के अर्धशतक और आलराउंडर शाकिब अल हसन की 42 रन की उपयोगी पारी के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से बंगलादेश ने ओमान को आईसीसी टी 20 विश्व कप के क्वालीफाइंग ग्रुप बी मैच में 26 रन से हराकर अपनी उम्मीदों को कायम रखा।

बंगलादेश ने 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 153 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया और फिर ओमान को 127 रन पर रोक दिया। बंगलादेश की दो मैचों में यह पहली जीत है जबकि ओमान की दो मैचों में यह पहली हार है। बंगलादेश को अपना आखिरी मैच पापुआ न्यू गिनी से गुरूवार को खेलना है और मुख्य टूर्नामेंट में जाने के लिए उसे यह मैच जीतना होगा। ओमान का उसी दिन स्कॉटलैंड से मुकाबला होगा। ओमान को भी अपनी उम्मीदों के लिए स्कॉटलैंड को हराना होगा।

बंगलादेश की पारी में ओपनर नईम ने 50 गेंदों पर 64 रन की पारी में तीन चौके और चार छक्के लगाए। बंगलादेश के दो विकेट मात्र 21 रन पर गिर जाने के बाद नईम और शाकिब ने तीसरे विकेट की साझेदारी में 80 रन जोड़े। शाकिब ने 29 गेंदों पर 42 रन की पारी में छह चौके लगाए। इस साझेदारी के टूटने के बाद बंगलादेश ने फिर जल्दी-जल्दी अपने विकेट गंवाए और उसके स्कोर आठ विकेट पर 138 रन हो गया।

कप्तान महमुदुल्लाह ने 10 गेंदों पर एक चौका और एक छक्का लगाते हुए 17 रन बनाए और बंगलादेश को 150 के पार पहुंचा दिया। वह आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर आउट हुए। मुस्ताफिजुर रहमान के अंतिम गेंद पर आउट होने के साथ ही बंगलादेश की पारी 153 रन पर सिमट गई। ओमान की तरफ से बिलाल खान ने 18 रन पर तीन विकेट और फय्याज बट ने 30 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि कलीमुल्लाह को 30 रन पर दो विकेट मिले।

लक्ष्य का पीछा करते हुए ओमान ने आकिब इल्यास को टीम के 13 रन के स्कोर पर गंवाया लेकिन उसके बाद जतिंदर सिंह ने प्रजापति कश्यप के साथ दूसरे विकेट के लिए 34 रन और कप्तान जीशान मकसूद के साथ तीसरे विकेट के लिए 34 रन जोड़े। जतिंदर ने 33 गेंदों पर 40 रन में चार चौके और एक छक्का लगाया। प्रजापति ने 18 गेंदों पर एक चौके और दो छक्कों की मदद से 21 रन और जीशान ने 16 गेंदों पर एक छक्के के सहारे 12 रन बनाए।

ओमान का तीसरा विकेट 81 के स्कोर पर गिरा लेकिन इसके बाद उसकी पारी का पतन हो गया और 112 रन तक जाते जाते उसने अपने नौ विकेट गंवा दिए। मोहम्मद नदीम ने एक चौके और एक छक्के के सहारे नाबाद 14 रन बनाए और वह सिर्फ हार का अंतर ही कम कर पाए।

बंगलादेश की तरफ से बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान ने 36 रन पर चार विकेट लिए जबकि शाकिब ने 28 रन पर तीन विकेट झटके। शाकिब को उनके हरफनमौला प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com