क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका की नई टी20 लीग में खेल सकते हैं बटलर, लिविंग्स्टन और होल्डर

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) की नई टी20 लीग से जॉस बटलर, लियम लिविंग्स्टन, मोईन अली और जेसन होल्डर ने अपना नाम जोड़ा है।
क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका की नई टी20 लीग में खेल सकते हैं बटलर, लिविंग्स्टन और होल्डर
क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका की नई टी20 लीग में खेल सकते हैं बटलर, लिविंग्स्टन और होल्डरSocial Media

जोहानसबर्ग। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) की नई टी20 लीग से जॉस बटलर, लियम लिविंग्स्टन, मोईन अली और जेसन होल्डर ने अपना नाम जोड़ा है। यह लीग अगले साल जनवरी से खेली जाएगी और इसमें खिलाड़ियों को लगभग तीन लाख डॉलर (या दो करोड़ 40 लाख रुपये) तक की तनख्वाह मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। पूर्व दक्षिण अफ्रीका कप्तान ग्रीम स्मिथ इस लीग की अगुआई करेंगे और इसमें छह फ्रैंचाइज टीमें होंगी, जिनके पास खिलाड़ियों को खरीदने के लिए 20 लाख डॉलर (लगभग 16 करोड़ रुपये) होंगे।

अब तक लीग के पहले संस्करण का कार्यक्रम सार्वजानिक नहीं किया गया है, लेकिन ऐसा समझा जा रहा है कि पहला मैच 11 जनवरी को होगा और फाइनल 12 फरवरी को खेला जाएगा। अगर इस कार्यक्रम में कुछ बदलाव भी हों तब भी इस लीग के यूएई में 6 जनवरी और 12 फरवरी के बीच आयोजित होने वाले अंतर्राष्ट्रीय लीग टी20 (आईएलटी20) के साथ-साथ होने की संभावना बनी है। लगभग उसी दौरान ऑस्ट्रेलिया में बीबीएल और बांग्लादेश में बीपीएल का भी आयोजन होना है। लिविंग्स्टन इस साल बीबीएल के ड्राफ्ट में शामिल विदेशी खिलाड़ियों में सबसे प्रमुख हैं और ऐसे में उनसे ऑस्ट्रेलिया में ही पूरा सीजन खेलने की आशा जताई जा रही है।

दक्षिण अफ्रीका की लीग में टीम संयोजन को आईपीएल के आधार पर रखा जाएगा और सात घरेलू खिलाड़ियों के साथ चार विदेशी खिलाड़ियों को खिलाया जा सकेगा। नेशनल टीम की तरह इस लीग में टीमों पर अश्वेत खिलाड़ियों को खिलाने के ट्रांसफॉर्मेशन लक्ष्य नहीं दिए जाएंगे। फ्रैंचाइजी नीलामी में तो खिलाड़ी खरीदेंगे ही, साथ ही वह सीएसए के दिए गए नामों की सूची से भी खिलाड़ियों को अपनी टीम में जगह देंगे। यह समझा गया है कि कुछ खिलाड़ियों को 40 लाख रुपयों की राशि के बारे में बताया गया है, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि इसी को सैलरी कैप माना जाएगा अथवा नहीं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co