टोक्यो पैरा चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंचे भगत, परमार
टोक्यो पैरा चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंचे भगत, परमारSocial Media

BWF Para-Badminton World Championships: टोक्यो पैरा चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंचे प्रमोद भगत, पारुल परमार

टोक्यो पैरा ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता प्रमोद भगत ने शुक्रवार को बीडब्ल्यूएफ पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप के क्वार्टरफाइनल में यूक्रेन के ओलेकसांडर चिर्कोव को 2-0 से मात दी।

टोक्यो। टोक्यो पैरा ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता प्रमोद भगत ने शुक्रवार को बीडब्ल्यूएफ पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप के क्वार्टरफाइनल में यूक्रेन के ओलेकसांडर चिर्कोव को 2-0 से मात दी है। भगत ने एसएल3 की सेमीफाइनल में पहुंचने के लिये चिर्कोव को 21-17, 21-19 से हरा दिया। महिला एकल में अनुभवी एसएल3 शटलर पारुल परमार ने ब्राजील की एड्रिएन एविला को 21-12, 19-21, 21-15 से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है।

प्रमोद के अलावा, रितेश कुमार ने भी अपना पुरुष एकल एसएल3 क्वार्टरफाइनल मैच जीता। रितेश ने इंग्लैंड के विलियम स्मिथ को 21-18, 21-12 से हराया, हालांकि मनोज सरकार को फ्रांस के मैथ्यू थॉमस को 15-21, 21-12, 21-9 से हराने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।

एसएल4 पुरुष एकल क्वार्टरफाइनल में, सुकांत कदम ने सिंगापुर के ची हिओंग एंग पर 21-10, 21-15 से जीत दर्ज की।

रूथिक रघुपति और मानसी जोशी की भारतीय जोड़ी ने एसएल3-एसयू5 मिश्रित युगल क्वार्टरफाइनल में जैन निकलास पोट-कात्रेइक सीबर्ट को पीछे छोड़ दिया। भारतीय जोड़ी ने अपन जर्मन प्रतिद्वंदियों को 26 मिनट में 21-18, 21-10 से शिकस्त दी।

इसी बीच, मनदीप कौर और मनीषा रामदास ने महिला युगल एसएल3-एसयू5 क्वार्टरफाइनल में अपनी हमवतन मानसी जोशी और शांति विश्वनाथन को 21-17, 21-15 से मात दी। मनीषा ने हमवतन शांतिया के खिलाफ अपना एसयू5 महिला एकल मैच भी 21-8, 21-8 से जीता।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com