क्या भारत भी खेल सकता है फीफा वर्ल्ड कप
क्या भारत भी खेल सकता है फीफा वर्ल्ड कपSocial Media

क्या भारत भी खेल सकता है फीफा वर्ल्ड कप? जानिए कैसे मिलती है फीफा वर्ल्ड कप में एंट्री?

भारत में भी फुटबॉल प्रेमियों के बीच फीफा वर्ल्ड कप को लेकर खासा उत्साह है। हालांकि भारतीय इस बात से जरूर निराश है कि इन 32 टीमों में भारत की टीम नहीं है।

राज एक्सप्रेस। कतर में रविवार से फुटबॉल विश्व कप का आगाज होने जा रहा है। फीफा वर्ल्ड कप का फाइनल 18 दिसंबर को खेला जाएगा। करीब एक महीने तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में 32 टीमें भाग ले रही हैं। दुनिया के सबसे बड़े खेल टूर्नामेंट में से एक फीफा वर्ल्ड कप का लुत्फ उठाने के लिए दुनियाभर के फुटबॉल प्रेमियों ने तैयारियां कर ली हैं। भारत में भी फुटबॉल प्रेमियों के बीच फीफा वर्ल्ड कप को लेकर खासा उत्साह है। हालांकि भारतीय इस बात से जरूर निराश है कि इन 32 टीमों में भारत की टीम नहीं है। भारत के करोड़ों खेल प्रेमियों की चाहत है कि एक दिन भारत की टीम भी फीफा वर्ल्ड कप खेले। तो चलिए जानते हैं कि अगर भारत को फीफा वर्ल्ड कप खेलना है तो उसके लिए उसे क्या करना होगा।

एशिया से होता है 4-5 टीमों का चयन :

दरअसल फीफा वर्ल्ड कप में एंट्री पाने के लिए एशिया से 4-5 टीमों का चयन होता है। इसके लिए एशियाई फुटबॉल संघ में शामिल टीमों के बीच मैच होते हैं। इन मैचों के जरिए ही कोई टीम फीफा वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर सकती है। इसके लिए 5 अलग-अलग राउंड होते हैं। तो चलिए जानते हैं कि एशिया से फीफा वर्ल्ड कप के लिए टीमों का चयन कैसे होता है?

पहला राउंड :

इस राउंड में एशियन फुटबॉल रैंकिंग में 35 से 46 नंबर पर मौजूद 12 टीमों के बीच मुकाबला होता है। इसमें हर एक टीम, दूसरी टीम से 2-2 मैच खेलती है। इस राउंड में शीर्ष 6 नंबर पर रहने वाली टीमों को अगले राउंड में एंट्री मिलती है।

दूसरा राउंड :

इस राउंड में एशियन फुटबॉल रैंकिंग में 1 से लेकर 34 नंबर पर काबिज टीमें और पहले राउंड की 6 टीमें हिस्सा लेती हैं। इन 40 टीमों को 5-5 के 8 ग्रुप में बांटा जाता है। यहां ग्रुप में शामिल सभी टीमों के बीच 2-2 मैच होते हैं। इस तरह 8 ग्रुप की शीर्ष टीमों और सभी ग्रुप को मिलाकर दूसरे नंबर पर रहने वाली शीर्ष 4 टीमों को तीसरे ग्रुप में भेजा जाता है।

तीसरा राउंड :

दूसरे राउंड से आने वाली 12 टीमों को 6-6 टीमों के 2 ग्रुप में बांटकर सभी टीमों के बीच 2-2 मुकाबले कराए जाते हैं। इन 2 ग्रुप में से शीर्ष-2 स्थान पर रहने वाली चार टीमें फीफा विश्वकप के लिए क्वालीफाई कर जाती है। जबकि दोनों ग्रुप में तीसरे नंबर पर रहने वाली टीम को चौथे राउंड में भेजा जाता है।

चौथा राउंड :

इस राउंड में तीसरे राउंड से आने वाली दोनों टीमों के बीच मुकाबला होता है। जीतने वाली टीम को अगले राउंड में भेज दिया जाता है।

पांचवां राउंड :

इस राउंड में चौथे राउंड की विनर का मुकाबला अमेरिकन संघ की प्लेऑफ वाली टीम से होता है। दोनों टीमों में से जो भी टीम जीतती है, वह फीफा विश्वकप के लिए क्वालीफाई कर जाती है।

मेजबान को मिलती है सीधे एंट्री :

इसके अलावा अगर यह टूर्नामेंट एशिया के किसी देश में होता है तो मेजबान होने के नाते उस देश की टीम सीधे क्वालीफाई कर जाएगी।

अगले विश्वकप में भारत के पास है मौका :

फीफा ने तय किया है कि 2026 विश्व कप में 32 की बजाय 48 टीमें खेलेंगी। इन 48 टीमों में से 8 टीमें एशिया से होगी। भारत इस समय एशियन फुटबॉल रैंकिंग में 19 वें स्थान पर है। ऐसे में अगर भारतीय टीम अच्छा प्रदर्शन करती है तो वह फीफा वर्ल्ड कप खेल सकती है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com