भारत-ए में हरफनमौला बावा को मिला मौका,  पांड्या का  होगा बैकअप
भारत-ए में हरफनमौला बावा को मिला मौका, पांड्या का होगा बैकअप Social Media

भारत-ए में हरफनमौला बावा को मिला मौका, पांड्या का होगा बैकअप

न्यूजीलैंड ए के खिलाफ पहले मुकाबले में तेज गेंदबाज हरफनमौला राज अंगद बावा को संजू सैमसन की अगुवाई वाली भारत ए टीम में शामिल किया गया है।

मुबंई। न्यूजीलैंड ए के खिलाफ तीन एक दिवसीय मैचों की श्रृखंला में चेन्नई में 22 सितंबर को खेले जाने वाले पहले मुकाबले में तेज गेंदबाज हरफनमौला राज अंगद बावा को संजू सैमसन की अगुवाई वाली भारत ए टीम में शामिल किया गया है। भारत को अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले बावा कातिलाना गेंदबाजी और धाकड़ बैटिंग में माहिर हैं। उन्होंने चंडीगढ़ के लिए सिर्फ दो रणजी मैच खेले है, लेकिन समझा जाता है कि चेतन शर्मा की अगुवाई वाली चयन समिति हार्दिक पांड्या के लिए विकल्प तैयार करना चाहती है, क्योंकि पिछले लंबे समय से भारत तेज गेंदबाजी की समस्या से जूझ रहा है। फिरकी गेंदबाजी के हरफनमौला खिलाड़ियों की तुलना में भारतीय टीम में तेज गेंदबाजी में हस्त हरफनमौला खिलाड़ियों की कमी नजर आती है।

भारतीय टीम के पास अक्षर पटेल, रवि अश्विन जैसे बहुत सारे स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर विकल्प हैं, लेकिन अच्छे निचले मध्य क्रम वाले तेज गेंदबाजों की तलाश है। ऐसे में माना जा रहा है कि भारतीय चयनकर्ता राज अंगद बावा को आजमाना चाहते हैं। विजय शंकर और शिवम दुबे जैसे ऑलराउंडर पिछले लंबे वक्त से खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। शायद यही वजह है कि चयनकर्ता अब राज अंगद बावा पर दांव लगाने के मूड में हैं। सीरीज का दूसरा मैच 25 सितंबर जबकि तीसरा वनडे 27 सितंबर को खेला जाएगा।

भारतीय ए टीम इस प्रकार है : पृथ्वी शॉ, अभिमन्यु ईश्वरन, रुतुराज गायकवाड़, राहुल त्रिपाठी, रजत पाटीदार, संजू सैमसन (कप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, शबाज अहमद, राहुल चाहर, तिलक वर्मा, कुलदीप सेन, शार्दुल ठाकुर, उमरान मलिक, नवदीप सैनी, राज अंगद बावा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com