IPL 2023 : चेन्नई ने की चौके छक्कों की बरसात, केकेआर को दिया 236 का लक्ष्य

चेन्नई सुपरकिंग्स ने चार विकेट खोकर 235 रन ठोक दिए जिसमें 164 रन 18 छक्के और 14 चौके की मदद से बनाए गए।
चेन्नई ने की चौके छक्कों की बरसात, केकेआर को दिया 236 का लक्ष्य
चेन्नई ने की चौके छक्कों की बरसात, केकेआर को दिया 236 का लक्ष्यSocial Media

कोलकाता। चेन्नई सुपरकिंग्स के बल्लेबाजों ने रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ ईडन गार्डन पर चौके छक्कों की बरसात कर दी। बीस ओवर के खेल में धोनी की सेना ने चार विकेट खोकर 235 रन ठोक दिए जिसमें 164 रन 18 छक्के और 14 चौके की मदद से बनाए गए। यह मौजूदा सत्र का किसी भी टीम द्वारा बनाया गया सर्वश्रेष्ठ स्कोर है।

आंजिक्य रहाणे (71) मात्र 29 गेंदो की नाबाद पारी में छह चौके और पांच छक्के जड़े जबकि शिवम दुबे (50) ने सिर्फ 21 गेंदो पर अपना अर्धशतक पूरा किया जिसमें पांच छक्के और दो चौके शामिल थे। इससे पहले सलामी बल्लेबाज रितुराज गायकवाड ने 20 गेंदो पर 35 रन बनाए वहीं डेवान कॉनवे (56) ने चार चौके और तीन छक्के जड़े। रविन्द्र जडेजा (18) ने आठ गेंदो की संक्षिप्त पारी में दो छक्के लगाए।

कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत के लिए 236 रन का मुश्किल लक्ष्य मिला है। कोलकाता के खेल प्रेमी दर्शकों ने हर चौके छक्के का भरपूर लुत्फ उठाया और चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजों की हौसलाफजाई की। वरूण चक्रवर्ती ने 49 रन खर्च कर एक विकेट झटका जबकि कुलवंत खेजरोलिया ने 44 रन देकर दो और सुयश शर्मा ने किफायती गेंदबाजी कर एक विकेट मात्र 29 रन देकर झटका। लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स ने 5 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 33 रन बना लिए है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com