IPL: मैदान के अंदर और बाहर सही इंसान बनने में CSK ने की मदद: धोनी

महेंद्र सिंह धोनी का मानना है कि मैदान पर और मैदान के बाहर उन्हें अच्छा इंसान बनाने में चेन्नई सुपर किंग्स ने काफी मदद की है।
मैदान के अंदर और बाहर सही इंसान बनने में CSK ने की मदद: धोनी
मैदान के अंदर और बाहर सही इंसान बनने में CSK ने की मदद: धोनीSocial Media

राज एक्सप्रेस। महेंद्र सिंह धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की टीम को लेकर बड़ा बयान दिया है। धोनी का मानना है कि मैदान पर और मैदान के बाहर उन्हें अच्छा इंसान बनाने में चेन्नई सुपर किंग्स टीम ने काफी मदद की है। धोनी 2019 विश्व कप के बाद से मैदान पर नहीं उतरे और आईपीएल के 13वें संस्करण में वह क्रिकेट खेलते दिखेंगे। उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के लिए अभ्यास सत्र में हिस्सा भी लिया है और वह अब ट्रेनिंग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि, इस फ्रेंचाइजी ने मुझे बेहतर इंसान बनने में मदद की है, ऑफ द फील्ड और ऑन द फील्ड मुश्किल फैसले लेने में सीएसके (CSK) से काफी मदद मिली है।

धोनी का हुआ शानदार स्वागत

इस बार आईपीएल के 13वें संस्करण का आगाज 29 मार्च से हो रहा है, जिसमें पहले अभ्यास सत्र का हिस्सा बने धोनी का चेन्नई में जमकर स्वागत हुआ।

सीएसके ने मुझे बेहतर खिलाड़ी और इंसान बनने में मदद की है। ऑन फील्ड हो या ऑफ फील्ड मुश्किल परिस्थितियों को किस तरह झेला जाता है यह मुझे सीएसके से ही सीखने को मिला।

महेंद्र सिंह धोनी, कप्तान, चेन्नई सुपर किंग्स

चेन्नई में धोनी थाला नाम से मशहूर

धोनी चेन्नई सुपर किंग्स के साथ शुरू से ही जुड़े हुए हैं उन्हें चेन्नई में थाला नाम से जाना जाता है। उन्होंने बताया कि, जब भी मैं चेन्नई में रहता हूं, या साउथ में जाता हूं, तो मुझे थाला नाम से जाना जाता है, कोई मुझे मेरे नाम से नहीं जानता। जब भी कोई मुझे थाला बोलता है, तो वह मेरे लिए प्यार और रिस्पेक्ट कर रहा है। इस बात से यह स्पष्ट हो जाता है कि वह चेन्नई सुपर किंग्स का भी फैन है। थाला का मतलब भाई होता है। यह नाम मुझे फैंस ने प्यार और रिस्पेक्ट के नाते दिया है।

पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगर ने धोनी को लेकर दिया बयान

पूर्व भारतीय बल्लेबाजी कोच संजय बांगर का मानना है कि धोनी ने जो ब्रेक लिया है, उससे उनको फायदा होगा और वह बेहतर खेल दिखा सकते हैं। शुरुआत में लय हासिल करना मुश्किल हो सकता है, लेकिन यह उनके लिए बड़े फायदे का सौदा होगा। 6-7 महीने क्रिकेट से दूरी के बाद उन्हें सब कुछ समझने और तरोताजा होकर वापसी करने का मौका मिल चुका है।

क्या आईपीएल के बाद धोनी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में करेंगे वापसी

धोनी ने पिछले 6-7 महीनों से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला, वह आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी करते दिखेंगे। लेकिन अब देखना यह है कि, वह किस तरह आईपीएल में प्रदर्शन करते हैं और क्या उनकी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी होगी, इस पर तो आईपीएल के मुकाबले ही धोनी का भविष्य तय करेंगे।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com