चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 179 रनों का लक्ष्य दिया
चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 179 रनों का लक्ष्य दियाSocial Media

IPL 2023 : चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 179 रनों का लक्ष्य दिया

आईपीएल 2023 के पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस को 179 रनों का लक्ष्य दिया।

अहमदाबाद। सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड (92) के तूफानी प्रदर्शन की बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के उदघाटन मैच में शुक्रवार को सात विकेट पर 178 रन बनाए। गुजरात टाइटंस ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।नरेन्द्र मोदी स्टेडियम पर रुतुराज गायकवाड का बल्ला जम कर चला मगर दूसरे छोर पर बल्लेबाजों का उन्हे सहयोग नहीं मिल सका। रूतुराज गायकवाड ने अपने 50 गेंद की शानदार पारी में चार चौकों और नौ छक्कों की मदद से 92 रन बनाए मगर पारी के 18वें ओवर में वह अलजारी जोसफ की यार्कर को हिट करने के चक्कर पर लांग आन पर खड़े शुभमन गिल को कैच थमा बैठे।

रुतुराज गायकवाड के अलावा मोइल अली (23) ने तेज शुरूआत की मगर जल्द ही वह भी पवेलियन लौट गए। कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने आखिरी के दो ओवर में तेजी से रन जुटाने की कोशिश की और महज सात गेंद खेल कर एक चौके और एक छक्के के साथ 14 रन बनाए जिसकी बदौलत चेन्नई 178 का स्कोर खडा करने में सफल रहा। गत विजेता गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों ने सही लाइन लेंथ से गेंदबाजी की जिसके चलते चेन्नई के बल्लेबाजों को रन गति बढाने में परेशानी का सामना करना पडा। मोहम्मद शमी और अलजारी जोसफ के अलावा अनुभवी राशिद खान ने बल्लेबाजों पर अंकुश लगाए रखा। तीनों गेंदबाजों के खाते में दो दो विकेट आए। वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात टाइटंस ने 5 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 56 रन बना लिए है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com