चेन्नईयिन एफसी ने दाफा न्यूज के साथ साझेदारी को बढ़ाया

दो बार के इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) विजेता चेन्नईयिन एफसी ने 2021-22 सीजन के लिए अपने प्रमुख प्रायोजकों में से एक दाफा न्यूज के साथ अपनी साझेदारी को जारी रखने की घोषणा की है।
चेन्नईयिन एफसी ने दाफा न्यूज के साथ साझेदारी को बढ़ाया
चेन्नईयिन एफसी ने दाफा न्यूज के साथ साझेदारी को बढ़ायाSocial Media

बेंगलुरु। दो बार के इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) विजेता चेन्नईयिन एफसी ने 2021-22 सीजन के लिए अपने प्रमुख प्रायोजकों में से एक दाफा न्यूज के साथ अपनी साझेदारी को जारी रखने की घोषणा की है। वन-स्टॉप ऑनलाइन स्पोर्ट्स न्यूज केंद्र दाफा न्यूज पिछले दो सीजन से चेन्नईयिन एफसी के साथ जुड़ा हुआ है। चेन्नईयिन एफसी की को-ऑनर वीटा दानी ने दाफान्यूज के साथ क्लब की साझेदारी को आगे बढ़ाने पर कहा, '' पिछले दो सत्रों में दाफा न्यूज चेन्नईयिन एफसी परिवार का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है। हम उन्हें लगातार तीसरे वर्ष अपने साथ वापस लाने के लिए उत्सुक हैं और इस बात को लेकर सुनिश्चित हैं कि यह एक ऐसी साझेदारी है जो ब्रांड और चेन्नईयिन एफसी दोनों के लिए फायदेमंद होगी।"

दाफा न्यूज के एक आधिकारिक प्रवक्ता ने चेन्नईयिन एफसी के साथ अपने सहयोग को जारी रखने पर कहा, '' चेन्नईयिन एफसी के साथ हमारे दो फायदेमंद सत्रों के बाद हम लगातार तीसरे वर्ष में साझेदारी जारी रखने के लिए खुश हैं। हम चेन्नईयिन एफसी जैसे ब्रांड के साथ अपनी साझेदारी को जारी रखने में बड़ी योग्यता देखते हैं, जिसमें नए मुख्य कोच और खिलाड़ियों के नए सेट के तहत एक नया अभियान भी होगा।"

उल्लेखनीय है कि दुनिया भर के शीर्ष फुटबॉल क्लबों के साथ भागीदारी करने वाले दाफा न्यूज ने 2019-20 सीजन में भारत की प्रमुख फुटबॉल लीग आईएसएल में प्रवेश किया था। यह ऑनलाइन खेल समाचार पोर्टल भारतीय और वैश्विक खेल टूर्नामेंटों पर व्यापक रूप से रिपोर्टिंग करके खेल प्रेमियों की मांगों को पूरा करता है। चेन्नईयिन एफसी तीसरी बार आईएसएल ट्रॉफी को कब्जे में करने के लिए गोवा के बम्बोलिम के एथलेटिक स्टेडियम में 23 नवंबर को हैदराबाद एफसी के खिलाफ मुकाबले से अपने 2021 आईएसएल अभियान की शुरुआत करेगा। आगामी आईएसएल सीजन 19 नवंबर से शुरू होगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com