मार्च के पहले सप्ताह तक हो जाएगा चीफ सेलेक्टर का चयन: मदनलाल

सीएसी (CAC) के सदस्य मदन लाल ने आज बताया कि आने वाले मार्च के पहले सप्ताह में भारतीय क्रिकेट टीम को नए सिलेक्टर्स मिल जाएंगे।
मार्च के पहले सप्ताह में हो जाएगा चीफ सेलेक्टर का चयन: मदनलाल
मार्च के पहले सप्ताह में हो जाएगा चीफ सेलेक्टर का चयन: मदनलालSocial Media

राज एक्सप्रेस। बीसीसीआई (BCCI) द्वारा गठित सीएसी (Cricket Advisory Committee) क्रिकेट सलाहकार समिति के सदस्य मदन लाल (Madan Lal) ने आज बताया कि, आने वाले मार्च के पहले सप्ताह में भारतीय क्रिकेट टीम को नए सिलेक्टर्स मिल जाएंगे। फिलहाल मदनलाल, आरपी सिंह और सुलक्षणा नाईक नई सीएसी के सदस्य हैं। जिन्हें सिलेक्टर एमएसके प्रसाद और गगन खोड़ा की जगह नए चयनकर्ताओं को नियुक्त करना है। इसकी जिम्मेदारी इन तीनों सदस्यों पर है।

मदन लाल ने बताया कि सिलेक्टर्स के नाम का ऐलान करने के लिए फिलहाल कोई तारीख तय नहीं है, लेकिन मार्च के पहले हफ्ते तक नामों का ऐलान हो जाएगा।

सीएसी के सदस्य मदन लाल ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारे पास सूची आ गई है। हम उम्मीदवारों की छंटनी कर बैठक करेंगे फिर फैसला लिया जाएगा। अंतिम चरण के इंटरव्यू भी लिए जाएगें। भारतीय टीम के न्यूजीलैंड दौरे से वापसी के पहले नए सिलेक्टर्स के नाम बता दिए जाएंगे।

दक्षिण अफ्रीकी दौरे से पहले हो जाएगा ऐलान

हमें सिलेक्टर्स का चयन जल्दी करना होगा, क्योंकि सिलेक्टर्स को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम चुननी है। दक्षिण अफ्रीका सीरीज 12 मार्च से शुरू होगी।

अभी तो कोई बैठक नहीं हुई

सीएसी के तीनों सदस्यों की बैठक के बारे में पूछे जाने पर मदन लाल ने कहा कि, उन्हें अभी सिर्फ उम्मीदवारों के नाम मिले हैं। अभी तक हमने कोई बैठक नहीं की है।

अजीत आगरकर और लक्ष्मण शिवारामाकृष्णन होड़ में आगे

पूर्व भारतीय खिलाड़ी लक्ष्मण शिवारामाकृष्णन और अजीत आगरकर मुख्य चयनकर्ता बनने की होड़ में आगे हैं। नियमों को देखा जाए तो जिस खिलाड़ी ने ज्यादा टेस्ट मैच खेले होंगे और जो अनुभवी होगा उसे सिलेक्टर चुना जाएगा। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भी पहले ही साफ कर दिया था कि सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ी को ही मुख्य चयनकर्ता के रूप में चुना जाएगा।

जो नियम बनाए गए हैं अगर उस अनुसार चयनकर्ता चुना गया तो अजीत आगरकर उसमें आगे होंगे, क्योंकि अगरकर ने अब तक भारतीय टीम के लिए 26 टेस्ट मैच खेले हैं, जबकि लक्ष्मण शिवारामाकृष्णन ने केवल 9 टेस्ट मैच खेले हैं। इन सब में एक मसला यह भी है कि अगर अजित अगरकर को चयनकर्ता बनाया जाता है, तो समिति में पश्चिम क्षेत्र से दो चयनकर्ता होंगे, क्योंकि जतिन परांजपये पहले से ही समिति में है। इन दोनों के अलावा पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद भी उम्मीदवारों की सूची में शामिल हैं।

सीएसी (CAC) के सदस्य मदन लाल ने तो अपनी बात रख दी है। अब देखना यह है कि जो कहा जा रहा है वह कितना सफल होता है। अगर भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलने से पहले चीफ सेलेक्टर मिल जाता है, तो यह भारतीय टीम के लिए अच्छी बात होगी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com