क्रिस मोरिस को राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल -14 में 16.25 करोड़ कीमत पर खरीदा

क्रिस मोरिस को राजस्थान रॉयल्स ने गुरुवार को आईपीएल नीलामी में जैसे ही 16.25 करोड़ रुपए की हैरतअंगेज कीमत पर खरीदा वैसे ही मोरिस आईपीएल नीलामी के इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए।
क्रिस मोरिस को राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल -14 में 16.25 करोड़ कीमत पर खरीदा
क्रिस मोरिस को राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल -14 में 16.25 करोड़ कीमत पर खरीदा Social Media

राज एक्सप्रेस। दक्षिण अफ्रीका के आलराउंडर क्रिस मोरिस को राजस्थान रॉयल्स ने गुरुवार को आईपीएल नीलामी में जैसे ही 16.25 करोड़ रुपए की हैरतअंगेज कीमत पर खरीदा वैसे ही मोरिस आईपीएल नीलामी के इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए। मोरिस के बाद न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमिसन को 15 करोड़, ऑस्ट्रेलिया के आलरांडर ग्लेन मैक्सवेल को 14.25 करोड़ और ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज झाई रिचर्डसन को 14 करोड़ रुपए की कीमत मिली है, जबकि भारतीय आफ स्पिन आलरांडर कृष्णप्पा गौतम 9.25 करोड़ रुपए की कीमत के साथ आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए हैं।

मोरिस ने भारत के युवराज सिंह का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्हें दिल्ली डेयरडेविल्स अब दिल्ली कैपिटल्स ने 2015 की नीलामी में 16 करोड़ रुपए में खरीदा था। राजस्थान टीम ने मोरिस को खरीदने के लिए उस समय होड़ में छलांग लगाई, जब उनकी कीमत 10.25 करोड़ रुपए पहुंच चुकी थी और मुंबई इंडियंस मोरिस को हथियाने के करीब पहुंच गई थी, लेकिन पंजाब ने फिर 13.50 करोड़ की बोली लगाई और बोली के 16 करोड़ पर पहुंचने के बाद पंजाब ने अपने हाथ खींच लिए। मोरिस का आधार मूल्य 75 लाख रुपए था। राजस्थान ने अपने 34.85 करोड़ रुपए के पर्स में से 16.25 करोड़ मोरिस को खरीदने पर खर्च कर दिए।नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने ऑस्ट्रेलियाई आलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल को 14.25 करोड़ रुपए में खरीदा, लेकिन इसके तुरंत बाद ही राजस्थान रॉयल्स ने मोरिस को 16.25 करोड़ रुपए में खरीद लिया। 33 वर्ष के मोरिस 2015 के सत्र में राजस्थान टीम का हिस्सा रहे थे और तब उन्होंने 11 मैचों में 311 रन बनाने के अलावा 13 विकेट लिए थे। उन्होंने 70 आईपीएल मैचों में 157.88 के स्ट्राइक रेट से 551 रन बनाए हैं और 7.81 के इकोनॉमी रेट से 80 विकेट भी लिए हैं।

वह पिछले सत्र में बेंगलुरु टीम का हिस्सा थे, लेकिन पेट की चोट के कारण नौ मैच ही खेल पाए थे, जिनमें उन्होंने 11 विकेट लिए थे। मोरिस की पिछले साल की कीमत 6.25 करोड़ रुपए थी, जिसमें इस बार 10 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ है। छह फुट आठ इंच लंबे 26 वर्षीय तेज गेंदबाज जैमिसन को भारतीय कप्तान विराट कोहली वाली बेंगलुरु टीम ने 15 करोड़ रुपए में खरीद लिया। बेंगलुरु ने इस तरह मैक्सवेल और जैमिसन को खरीदने पर 29.25 करोड़ रुपए खर्च डाले, जबकि उसके पास नीलामी के लिए 35.90 करोड़ रुपए का पर्स था।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com