धोनी के सन्यास का फैसला वे खुद लेंगे : कोच रवि शास्त्री

भारतीय क्रिकेट टीम के कोच रवि शास्त्री ने महेंद्र सिंह धोनी के सन्यास को लेकर अपनी बात रखी है, उनके सन्यास को लेकर कोई फैसला नहीं कर सकता, उनके सन्यास का फैसला उनका निजी फैसला है।
धोनी के सन्यास का फैसला वे खुद लेंगे : कोच रवि शास्त्री
धोनी के सन्यास का फैसला वे खुद लेंगे : कोच रवि शास्त्रीSocial Media

राज एक्सप्रेस। भारतीय क्रिकेट टीम के कोच रवि शास्त्री ने महेंद्र सिंह धोनी के सन्यास को लेकर अपनी बात रखी है उन्होंने कहा कि 15 साल से जो क्रिकेट में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं उनको लेकर कोई भी उनके सन्यास का फैसला नहीं कर सकता उनके सन्यास का फैसला उनका निजी फैसला है और वे जब चाहें इस फैसले कोे ले सकते हैं। महेंद्र सिंह धोनी के क्रिकेट के योगदान को कौन नहीं जानता, सभी इस बात से वाकिफ हैं कि, महेंद्र सिंह धोनी क्रिकेट के कितने बड़े दिग्गज हैं। उनका क्रिकेट के प्रति समर्पण और योगदान इतना बड़ा है कि उनको क्रिकेट से सन्यास लेने का फैसला खुद लेने का पूरा अधिकार है।

सिलेक्शन कमेटी से अलग हैं, शास्त्री की सोच

अभी कुछ ही दिन पूर्व भारतीय क्रिकेट टीम का बंगलादेश के भारत दौरे के लिए चयन हुआ है जिसमें चीफ सिलेक्टर एमएसके प्रसाद ने धोनी को लेकर साफ कह दिया था कि अब हम आगे बढ़ चुके हैं और अब धोनी के विकल्प को ढूंढा जा रहा है धोनी के विकल्प के रूप में ऋषभ पंत को ही मौका दिया जाएगा, चाहे वह अच्छा खेल दिखायें या ना दिखायें अब हम आगे निकल चुके हैं और हम एक नए विकल्प की तलाश में हैं।

सिलेक्टर से अलग सोच रखने वाले रवि शास्त्री ने यह बयान देकर यह साफ कर दिया है कि धोनी की एक अपनी अलग बात है और वह जब चाहे अपने सन्यास का फैसला करेंगे। इतने साल क्रिकेट को देने के बाद दिग्गज खिलाड़ी को यह पता होता है कि कौन सा निर्णय सही है और कौन सा गलत, इसमें किसी का भी हस्तक्षेप शामिल नहीं किया जा सकता।

उन्होंने जब टेस्ट क्रिकेट से सन्यास लिया था तब भी वह उनका निजी फैसला था और उन्होंने कहा था कि, अब सही वक्त आ चुका है जब मैं टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहूं। उन्हें पता है कि उन्हें कब सन्यास लेना है इसलिए इस सन्यास की बहस को बंद कर देना चाहिए।

टीम बेहतरी के लिए हमेशा साथ देते हैं धोनी

रवि शास्त्री ने एक साक्षात्कार में कहा की धोनी हमेशा टीम को आगे ले जाने में मदद करते हैं, चाहे वह टीम में शामिल हों या टीम में शामिल ना हों। वे हमेशा क्रिकेट टीम के लिए योगदान देते रहते हैं, अभी हाल ही में हुए साउथ अफ्रीका टेस्ट में डेब्यू कर रहे शाहबाज नदीम को सलाह देने की बात हो यह वहां आकर टीम का हौसला बढ़ाने की, धोनी का योगदान टीम की बेहतरी के लिए हमेशा मिलता रहेगा।

विश्व कप के बाद से ही क्रिकेट से दूर हैं धोनी

आपको बता दें कि पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी विश्व कप के सेमीफाइनल की हार के बाद से ही क्रिकेट से दूर हैं। वे विश्व कप के बाद से टीम के किसी भी दौरे में शामिल नहीं हुए हैं, अगले माह से शुरू हो रही बांग्लादेश के साथ सीरीज में भी टीम में शामिल नहीं होंगे।

कोच रवि शास्त्री ने कहा कि लोग इतनी जल्दी में क्यों है? महेंद्र सिंह धोनी की उपलब्धियों को देखा जाए तो लोगों को धैर्य रखना चाहिए शायद लोगों के पास सिर्फ धोनी के सन्यास को लेकर बात करने का ही समय बचा है उन्हें सब्र रखना चाहिए। चाहे धोनी हो या उनके प्रशंसक सभी को यह पता है कि धोनी जल्द ही क्रिकेट से सन्यास लेंगे और दूरी बना लेंगे। फिलहाल भारतीय टीम का ध्यान ऑस्ट्रेलिया में होने वाले T20 विश्वकप पर है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com