T20 विश्व कप होगा या नहीं, कोच रवि शास्त्री का यह है जवाब

ऑस्ट्रेलिया में होने वाला T20 विश्व कप भी कोरोना के चलते खतरे में है, इस विषय पर भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री ने भी अपनी राय पेश की है।
T20 विश्व कप होगा या नहीं, कोच रवि शास्त्री का यह जवाब
T20 विश्व कप होगा या नहीं, कोच रवि शास्त्री का यह जवाबSocial Media

राज एक्सप्रेस। कोरोना वायरस वैश्विक महामारी ने खेल जगत को थाम दिया है। क्रिकेट के बड़े आयोजन अब रुक गए हैं, देश में होने वाली सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल (IPL) को भी अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। ऑस्ट्रेलिया में होने वाला T20 विश्व कप भी कोरोना के चलते खतरे में है, इस विषय पर भारतीय क्रिकेट टीम के कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने भी अपनी राय पेश की है। कोच रवि शास्त्री का मानना है कि अनिश्चितताओं के चलते इस सवाल का जवाब देना काफी मुश्किल है। उन्होंने कहा कि T20 वर्ल्डकप अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया में होना है, मुझे नहीं पता कि यह सचमुच होगा, फिलहाल चारों तरफ अनिश्चितताओं का माहौल है, इस समय कुछ भी कह पाना मुश्किल है।

कोच रवि शास्त्री ने दिया यह बयान

रवि शास्त्री ने फर्स्टपोस्ट से बातचीत के दौरान बताया कि कोरोनावायरस के संकट में चीजों से निपटना काफी मुश्किल है। उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि खेल हर व्यक्ति को मनोवैज्ञानिक सहारा देता है, लेकिन इस समय खेल का भविष्य किसी एक हाथ में नहीं है।

उन्होंने आगे कहा कि जैसी परिस्थितियां है उस हिसाब से खेल जीवन का एक बहुत छोटा हिस्सा दिखाई दे रहा है, लेकिन मुझे लगता है कि इसके शुरू होने के बाद यह लोगों के चेहरे पर मुस्कुराहट लाएगा। यह लोगों के जीवन में भावनात्मक और मनोवैज्ञानिक मजबूती देता है। लेकिन यह सब भविष्य है, इसके पीछे दौड़ते हुए हम वर्तमान को नष्ट नहीं कर सकते।

बीसीसीआई अध्यक्ष गांगुली की यह थी राय

बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली द्वारा भी रवि शास्त्री जैसा ही जवाब सामने आया था। उन्होंने कहा था कि निकट भविष्य में भारत में किसी तरह का क्रिकेट मैच नहीं होगा। उनके हिसाब से जिस प्रकार के हालात हैं, उसमें निकट भविष्य में क्रिकेट होना काफी मुश्किल है। स्थितियां सामान्य होने के बाद ही किसी भी खेल आयोजन पर बात की जा सकती है।

बीसीसीआई अध्यक्ष गांगुली ने माना निकट भविष्य में क्रिकेट पर खतरा

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की यह योजना का क्या होगा?

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने साल के अंत में खेल आयोजित कराने को लेकर बातचीत शुरू की है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ केविन रॉबर्ट्स ने साल के आखिर में भारत और ऑस्ट्रेलिया सीरीज को लेकर भी योजना बनाई है। इस योजना का मुद्दा यह है कि यह सीरीज एक ही मैदान पर संपन्न हो सकती है, लेकिन बीसीसीआई इस पर गंभीर नहीं है, बीसीसीआई का एक मत है कि स्थितियां सामान्य होने के बाद ही कुछ संभव होगा।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com