कोरोना वायरस: बीसीसीआई का निर्देश, घर से काम करेंगे कर्मचारी

बीसीसीआई ने देश में कोरोना वायरस को देखते हुए मंगलवार को अपने कर्मचारियों को घर से काम करने के निर्देश दिए।
कोरोना वायरस: बीसीसीआई का निर्देश, घर से काम करेंगे कर्मचारी
कोरोना वायरस: बीसीसीआई का निर्देश, घर से काम करेंगे कर्मचारीSocial Media

राज एक्सप्रेस। भारत में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है, यह महामारी दुनिया भर में फैल रही है, थमने का नाम नहीं ले रही। कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण ढेरों खेल आयोजनों को रद्द कर दिया गया, इसी बीच बीसीसीआई ने देश में कोरोना वायरस को देखते हुए मंगलवार को अपने कर्मचारियों को घर से काम करने के निर्देश दिए। कोरोना वायरस के चलते अब तक स्कूल-कॉलेज, मॉल, थिएटर, यहां तक कि सभी तरह के भीड़-भाड़ एकत्रित होने वाले आयोजनों को बंद कर दिया गया है।

बीसीसीआई ने दिया निर्देश

कोरोना वायरस की चपेट में आने के बाद भारतवासी परेशान हैं, विश्व स्वास्थ्य संगठन डब्ल्यूएचओ द्वारा कोरोना वायरस को महामारी घोषित करने के बाद बीसीसीआई ने निर्देश जारी किया है, जिसमें मुंबई मुख्यालय से भीड़ को दूर रखने के लिए सभी कर्मचारियों को घर से काम करने की हिदायत दी गई।

बीसीसीआई के एक अधिकारी द्वारा बताया गया कि जैसा कि आप जानते हैं कि शहर में ट्रेन परिवहन का सबसे अच्छा साधन है और मौजूदा स्थिति को देखते हुए यह महसूस किया गया है कि अगले आदेश तक हम घर से बेहतर काम कर पाएंगे। उम्मीद है कि भविष्य में हालात सुधरेंगे और स्थितियां समान्य होगी।

भारत में अब तक 114 कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं, जिसमें से 3 लोगों की जान जा चुकी है, वहीं दुनिया में इस महामारी से करीब 6500 लोगों की जानें जा चुकीं हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com