महिला विश्व कप और पुरुष अंडर-19 क्वालीफायर पर पड़ी कोरोना की मार

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) द्वारा महिला विश्व कप और पुरुष अंडर-19 विश्व कप के क्वालीफायर मुकाबलों को स्थगित कर दिया गया है।
महिला विश्व कप और पुरुष अंडर-19 क्वालीफायर पर पड़ी कोरोना की मार
महिला विश्व कप और पुरुष अंडर-19 क्वालीफायर पर पड़ी कोरोना की मारSyed Dabeer Hussain - RE

राज एक्सप्रेस। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) द्वारा कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के चलते साल 2021 में होने वाले महिला विश्व कप और 2022 में पुरुष अंडर-19 विश्व कप के क्वालीफायर मुकाबलों को स्थगित कर दिया है। यह मुकाबले जुलाई में आयोजित होने वाले थे। महिला क्वालीफाइंग आयोजन श्रीलंका में 3 से 19 जुलाई के बीच होने थे। महिला क्वालीफाइंग टीमों में मेजबान श्रीलंका सहित 10 अन्य देश की टीमें शामिल थीं।

आईसीसी (ICC) द्वारा जानकारी दी गई कि सदस्यों और संबंधित सरकार तथा जन स्वास्थ्य अधिकारियों से सलाह और राय के बाद आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2021 के क्वालीफायर और आईसीसी अंडर-19 विश्व कप 2022 के क्वालीफायर को स्थगित करने का फैसला लिया गया है।

सभी देशों के साथ मिलकर बातचीत जारी

जानकारी के लिए बता दें कि आईसीसी अंडर-19 विश्व कप और 2022 की क्वालीफाइंग प्रक्रिया की शुरुआत 24 से 30 जुलाई तक डेनमार्क में होने वाले यूरोपीय क्षेत्र क्वालीफायर के साथ होनी थी। इन प्रतियोगिताओं का आयोजन कब किया जा सकता है इसके लिए आईसीसी सभी देशों के साथ मिलकर बातचीत कर रहा है।

आईसीसी प्रतियोगिता प्रमुख ने दिया यह बयान

इन आयोजनों को स्थगित होने के बाद आईसीसी के प्रतियोगिता प्रमुख क्रिस टेटली द्वारा बताया गया कि देश और दुनिया भर में जारी कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के चलते यात्राओं को लेकर जारी पाबंदियां, वैश्विक स्वास्थ्य चिंता है और सरकार तथा जन स्वास्थ्य अधिकारियों की सलाह पर हमने दो क्वालीफाइंग प्रतियोगिताएं स्थगित कर दी हैं।

पूरा क्रिकेट समुदाय स्वस्थ रहें

उन्होंने आगे कहा कि महिला क्रिकेट विश्व कप और अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप 2022 के यूरोपीय क्वालीफायर दोनों प्रभावित हुए हैं, क्रिस टेटली ने कहा खिलाड़ियों का स्वास्थ्य सबसे महत्वपूर्ण है, इस मुश्किल के समय में हमारी प्राथमिकता यही है कि खिलाड़ियों, कोच और अधिकारियों तथा प्रशंसकों को कोई दिक्कत ना हो और पूरा क्रिकेट समुदाय स्वस्थ रहे।

इसके अलावा आईसीआईसी अंडर-19 विश्व कप क्षेत्रीय क्वालीफायर डिवीजन 2 की प्रतियोगिताएं भी संशय में हैं, जिसकी समीक्षा की जा रही है। अफ्रीका क्वालीफायर 7 से 14 अगस्त के बीच तंजानिया, जबकि एशिया क्वालीफायर 1 से 9 नवंबर के बीच थाईलैंड में होने हैं, सभी पांच क्षेत्रों में डिवीजन एक की प्रतियोगिता 2021 में होगी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com