Covid-19: आप पार्टी को रास नहीं आ रही गौतम गंभीर की 1 करोड़ की मदद

गौतम गंभीर का मानना है कि आप पार्टी को उनकी मदद रास नहीं आ रही है, गंभीर ने आप सरकार पर जमकर सवाल खड़े किए, जानें क्या है पूरा मामला...
Covid-19: आप पार्टी को रास नहीं आ रही गौतम गंभीर की 1 करोड़ की मदद
Covid-19: आप पार्टी को रास नहीं आ रही गौतम गंभीर की 1 करोड़ की मददSocial Media

राज एक्सप्रेस। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी और मौजूदा बीजेपी सांसद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने दिल्ली की आप सरकार को मदद की पेशकश की, लेकिन गौतम गंभीर का मानना है कि आप पार्टी को उनकी मदद रास नहीं आ रही है। गौतम गंभीर द्वारा 1 करोड़ रुपए की धनराशि का योगदान देते हुए गंभीर ने आप सरकार पर जमकर सवाल खड़े किए हैं। गौतम गंभीर इससे पहले भी केजरीवाल सरकार पर फंड की कमी को लेकर सवाल खड़े कर चुके हैं।

गौतम गंभीर ने साधा निशाना

कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में गौतम गंभीर शुरू से ही मददगार साबित हुए हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री सिसोदिया द्वारा केंद्रीय फंड की मांग करने के अगले दिन सरकार पर प्रहार किया और आश्चर्य प्रकट किया कि 65 हजार करोड़ रुपए का बजट होने के बावजूद भी सरकार निजी सुरक्षा उपकरण खरीदने में क्यों नाकाम हो रही है।

गौतम गंभीर ने ट्वीट कर दी जानकारी

गौतम गंभीर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके डिप्टी सीएम ने कहा था कि फंड की जरूरत है, लेकिन उनको मेरे एलएडी फंड से 50 लाख लेना रास नहीं आया इसलिए मैं 50 लाख रुपए और जोड़ रहा हूं, ताकि मासूम लोगों को कष्ट ना हो।

गौतम गंभीर ने आगे लिखा कि 1 करोड़ रुपए मास्क और पीपीआई की तत्काल आवश्यकता को पूरा कर देंगे। उम्मीद है कि वह दिल्ली को प्राथमिकता देंगे।

गौतम गंभीर ने कोरोना वायरस महामारी से जंग में इससे पहले भी बड़ा योगदान दिया है। उन्होंने 2 साल की सैलरी पीएम केयर्स फंड में दान की है, इसके अलावा गंभीर अपने सांसद फंड से 1 करोड़ रुपए की राशि भी दान कर चुके हैं। उन्होंने इसके अलावा गौतम गंभीर फाउंडेशन द्वारा भी गरीब लोगों की मदद की है।

आपको बता दें कि देशभर में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 4000 तक जा पहुंची है वहीं 110 से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com