Covid-19: मैरी कॉम की बड़ी लापरवाही आई सामने, तोड़ दिया बड़ा नियम

भारत में कोरोना वायरस के इस बढ़ते कहर के बीच भारत की जानी-मानी मुक्केबाज एमसी मैरी कॉम को आलोचना का शिकार होना पड़ रहा है। जानें मामला...
Covid-19: मैरी कॉम की बड़ी लापरवाही आई सामने, तोड़ दिया बड़ा नियम
Covid-19: मैरी कॉम की बड़ी लापरवाही आई सामने, तोड़ दिया बड़ा नियमSocial Media

राज एक्सप्रेस। भारत में कोरोना वायरस के इस बढ़ते कहर के बीच भारत की जानी-मानी मुक्केबाज एमसी मैरी कॉम को आलोचना का शिकार होना पड़ रहा है। दरअसल उन्होंने काम भी कुछ ऐसा ही किया है, मैरी कॉम विदेश से लौटने के बाद 14 दिन अलग-थलग रहने के बजाय नियमों को तोड़ती नजर आई हैं। 13 मार्च को जॉर्डन से एशिया-ओसनिया ओलंपिक क्वालिफायर खेलकर लौटी एमसी मैरीकॉम को 14 दिन के आइसोलेशन में रहने की जरूरत थी, लेकिन वह राष्ट्रपति भवन में आयोजित भोज कार्यक्रम में शिरकत करती नजर आईं।

भारतीय राष्ट्रपति के ट्विटर अकाउंट से हुआ खुलासा

भारतीय राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से जो ट्वीट किया गया है उसमें चार फोटो साझा किए गए हैं, जिसमें एमसी मैरीकॉम साफ साफ नजर आ रही हैं। राष्ट्रपति कोविंद ने उत्तर प्रदेश और राजस्थान के सांसद के लिए राष्ट्रपति भवन में भोज आयोजन किया था।

इसी पार्टी के दौरान भारतीय जनता पार्टी के सांसद दुष्यंत सिंह, जिनका संपर्क कनिका कपूर से भी हुआ था, वह भी राष्ट्रपति भवन में मौजूद थे।

कोच ने कहा था कि 14 दिन के आइसोलेशन में हैं खिलाड़ी

भारतीय मुक्केबाजी टीम के कोच सैंटियागो नीव ने आईएनएक्स को जानकारी देते हुए बताया था कि भारतीय टीम के खिलाड़ी जॉर्डन से लौटने के बाद 14 दिन अलग-थलग ही रहेंगे।

इस तरह के मामले के बाद मैरीकॉम का कहना है कि जब से जॉर्डन से आई हूं घर पर ही हूं, मैंने सिर्फ राष्ट्रपति भवन में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया और सांसद दुष्यंत से नहीं मिली ना ही उनसे कोई संपर्क हुआ।

इतना बड़े खिलाड़ी होने के बावजूद इस तरह की लापरवाही करना देश और प्रशंसकों के लिए बड़े ही दुःख की बात है। इस महामारी के दौर से निकलने के लिए भारत पूरा प्रयत्न कर रहा है, लेकिन इस तरह के मामले जब सामने आते हैं तो सभी का मनोबल टूटता है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com