कोरोना वायरस: चीन की इस हरकत पर जमकर भड़के केविन पीटरसन

कोरोना वायरस महामारी देश और दुनिया में कहर बरपा रही है, इस बीच इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन ने चीन को इस बात का दोषी माना है...
Kevin Pietersen
Kevin PietersenSocial Media

राज एक्सप्रेस। कोरोना वायरस महामारी देश और दुनिया में कहर बरपा रही है। देश और दुनिया के लोग इससे उभर पाने में सफल नहीं हो पा रहे हैं। इस बीच इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने चीन को इस बात का दोषी माना है। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से चीन पर जमकर धावा बोला है। बता दें कि इंग्लिश क्रिकेटर को एक वीडियो प्राप्त हुआ था, जिसमें एक कुत्ते को पकाया जा रहा था, जो उबलते पानी में जिंदा था। इसी तरह के मसले पर इससे पहले शोएब अख्तर ने भी चीन पर जमकर तीखे बाण चलाए थे और चीन को इस बढ़ती महामारी का दोषी बताया था।

इंग्लैंड के क्रिकेटर केविन पीटरसन चीन पर बरसे

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि कोरोना कहां से शुरू हुआ, माना जाता है कि कोरोना वायरस का आगमन वुहान के गंदा बाजार से हुआ। जहां मृत और जीवित दोनों जानवरों को बेचा जाता है।

उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा कि मेरे पास चीन का एक वीडियो आया था जिसमें कुत्ते को पका रहे थे, जो उबलते पानी में जिंदा था और पूरी दुनिया लॉकडाउन है बास्टर्ड...

उन्होंने साथ ही सभी को सुरक्षित रहने की सलाह दी थी, इस मुश्किल दौर में उनका मकसद सिर्फ यही है कि देश कोरोना वायरस महामारी से निजात पा सकें।

शोएब अख्तर भी दे चुके हैं भड़काऊ बयान

आपको बता दें कि इससे पहले शोएब अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से चीन पर भड़काऊ बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि आपको चमगादड़ खाने की क्या जरूरत है, उनके खून और पेशाब पीने की क्या जरूरत है, इसकी वजह से पूरी दुनिया में कोरोना वायरस फैल गया है, मैं चीनी लोगों की बात कर रहा हूं, उन्होंने पूरी दुनिया को मुश्किल में डाल रखा है। मुझे समझ नहीं आता कि आप चमगादड़ कुत्ते और बिल्ली को कैसे खा सकते हैं। इस बात पर मुझे बहुत गुस्सा आता है। इस तरह के बयान देने के बाद शोएब अख्तर ने वीडियो से चीन वाले हिस्से को हटा लिया था।

दुनिया इस महामारी से परेशान

कोरोना वायरस की महामारी से सारी दुनिया परेशान है, इसकी शुरुआत चीन के वुहान शहर से हुई थी। अब तक दुनिया में 100 देशों तक यह वायरस संक्रमण पहुंचा चुका है। दुनिया में इस बीमारी से लाखों लोग जान गवा चुके हैं। भारत और दुनिया के कई देश लॉकडाउन की स्थिति में हैं, हर जगह सन्नाटा है।

देश और दुनिया की बस एक ही इच्छा है कि जल्द से जल्द कोरोना वायरस महामारी दूर हो और जिंदगी वापस पहले जैसी हो जाए।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com