कोरोना वायरस: शोएब अख्तर बोले पाकिस्तान को भारत से सीखना होगा

कोरोना वायरस की महामारी पर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने अपने देश की जमकर बुराई की है।
Shoaib Akhtar on Corona Virus (Covid-19)
Shoaib Akhtar on Corona Virus (Covid-19) Social Media

राज एक्सप्रेस। कोरोना वायरस की महामारी पर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने अपने देश की जमकर बुराई की है। शोएब अख्तर का मानना है कि पाकिस्तानी लोग इस बात को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। उन्होंने लोगों द्वारा सरकार के निर्देशों का पालन ना करने के कारण पूरे देश को लॉकडाउन कर देने की मांग की है। पाकिस्तान में भी कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है। अब तक पाकिस्तान में 900 से अधिक मामले सामने आए हैं, जबकि 6 लोगों की जान जा चुकी है। अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से पाकिस्तान को भारत से सीख लेने को कहा है।

पाकिस्तानी लोगों पर भड़के शोएब अख्तर

शोएब अख्तर ने यूट्यूब चैनल के माध्यम से कहा कि, आज किसी काम से मैं बाहर निकला मैंने लोगों से ना हाथ मिलाया और ना ही किसी से संपर्क किया, पूरे समय मेरी कार की खिड़कियां बंद रहीं और जितनी जल्दी हो सका मैंने घर वापस आने का निर्णय लिया, लेकिन इस दौरान मैंने बहुत खराब तस्वीर देखी, मैंने देखा कि एक मोटरसाइकिल पर 4 लोग बैठे हुए हैं, जो दूसरे लोगों के लिए भी बीमारी फैला रहे हैं। लोग घर से बाहर एक साथ खाना खा रहे हैं, एक स्थान से दूसरे स्थानों पर जा रहे हैं, रेस्टोरेंट अभी भी खुले हुए हैं। उन्हें बंद क्यों नहीं किया जा रहा है?

शोएब अख्तर पाकिस्तानी लोगों से काफी नाराज दिखे, उनके हिसाब से ऐसी स्थिति में सही कदम उठाए जाने चाहिए।

भारत से सीखना होगा पाकिस्तान को

शोएब अख्तर ने पाकिस्तान के लोगों को भारत से सीख लेने की सलाह दी है। उन्होंने इस गंभीर महामारी से बचने के लिए भारतीयों से सीखने की हिदायत दी है, उन्होंने कहा भारत में लोग कर्फ्यू लगा रहे हैं, लेकिन पाकिस्तान में हम खुले घूम रहे हैं, 90% मामले लोगों के संपर्क में आने से सामने आते हैं, लेकिन हम घर में रहने के लिए तैयार नहीं है, हम क्या कर रहे हैं यह बहुत खतरनाक है।

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री से लगाई गुहार

लोगों पर बरसते हुए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री से शोएब अख्तर ने गुहार लगाई है। उन्होंने कहा मैं सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग करता हूं और पूरे देश में लॉकडाउन करने की गुहार लगाता हूं, इटली में हर रोज लोग मर रहे हैं, मैं पाकिस्तान सरकार से दरख्वास्त करता हूं कि लोगों को जरूरी सामान खरीदने के लिए समय देकर लॉक डाउन किया जाए।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com