आईसीसी ने जारी की नई गाइडलाइंस, क्रिकेट में होंगे यह बड़े बदलाव

आईसीसी ने क्रिकेट को फिर से शुरुआत में लाने के लिए नई गाइडलाइंस जारी की है, जानें क्रिकेट में अब क्या बदलाव होगें...
आईसीसी ने जारी की नई गाइडलाइंस, क्रिकेट में होंगे यह बड़े बदलाव
आईसीसी ने जारी की नई गाइडलाइंस, क्रिकेट में होंगे यह बड़े बदलावSocial Media

राज एक्सप्रेस। कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के चलते क्रिकेट जगत मार्च के महीना से बंद है, कहीं भी खेल गतिविधियां होती नहीं दिख रही, इससे निजात पाने के लिए आईसीसी (ICC) ने क्रिकेट को फिर से शुरुआत में लाने के लिए 16 नई गाइडलाइंस जारी की है। जिसके तहत खिलाड़ियों तथा अन्य मैदानी स्टाफ की सुरक्षा होगी। इन गाइडलाइंस में खिलाड़ियों के साथ-साथ उनके रुकने से लेकर तमाम नियम मौजूद हैं। आईसीसी द्वारा जारी की गई इन गाइडलाइंस को सभी देश के सदस्य बोर्डों को पालन करने का निर्देश दिया है।

आईसीसी द्वारा जारी की गई गाइडलाइंस का मकसद

आईसीसी की नई गाइडलाइंस का मतलब यही है कि क्रिकेट को सभी स्तरों सामुदायिक, घरेलू और इंटरनेशनल लेवल पर शुरू करना है, लगभग सभी देशों में सरकार कोरोना के कारण लगे बैन में ढील देना शुरू कर चुकी है, ऐसे में क्रिकेट की वापसी भी जरूरी है।

आईसीसी द्वारा 16 नई गाइडलाइंस जारी की गई

आईसीसी द्वारा 16 नई गाइडलाइंस जारी की गई है, जिसे मेडिकल सलाहकार समिति ने सदस्य चिकित्सा प्रतिनिधियों के साथ बातचीत के बाद तैयार किया है।

आईसीसी द्वारा जारी की गई गाइडलाइंस इस प्रकार है

1- मुख्य चिकित्सा या बायो सुरक्षा अधिकारी की नियुक्ति, जो यह सुनिश्चित करे कि जब खिलाड़ी ट्रेनिंग पर लौटें तो सरकार की गाइडलाइन्स का पालन हो।

2- मैच से पूर्व आइसोलेशन ट्रेनिंग कैंप हो, जहां तापमान की निगरानी और कोविड-19 टेस्टिंग के साथ ट्रैवल से पहले 14 दिनों का क्वारंटाइन हो।

3- प्रैक्टिस और मैच के दौरान टेस्टिंग प्लान हो।

4- संबंधित क्रिकेट बोर्ड क्रिकेटरों के लिए सुरक्षित माहौल तैयार करें, जो ट्रेनिंग और मैच वेन्यू दोनों के लिए हो।

5- सभी क्रिकेटर हमेशा डेढ़ मीटर का फासला बनाए रखें।

6- निजी सामान और उपकरणों का सेनेटाइजेशन हो।

7- खिलाड़ी तैयार होकर मैदान में पहुंचे और साझा सुविधाएं जैसे शॉवर्स और चेंजिंग रूम का इस्तेमाल न करें।

8- मैच स्थिति में हर स्थल पर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध रहें। डॉक्टर को बुलाने की सुविधा हो और पयार्प्त चिकित्सा स्टाफ रहे।

9- मुंह की लार के गेंद पर इस्तेमाल पर रोक के बाद खिलाड़ियों को गेंद को लेकर स्पष्ट दिशा निर्देश हों।

10- खिलाड़ी अपनी कैप, टॉवल या स्वेटर ओवरों के बीच में अम्पायर को नहीं दें।

11- अम्पायर गेंद को संभालते वक्त दस्तानों का इस्तेमाल करें।

12- यात्रा के लिए सभी बोर्ड अपनी सरकार की गाइडलाइन्स का पूरी तरह पालन करें।

13- चार्टर्ड फ्लाइट्स का इस्तेमाल करें और दूरी बनाए रखें।

14- टीमें होटलों में अपने फ्लोर पर ही रुकें।

15- ट्रेनिंग के लिए निर्धारित चरणों का पालन करें।

16- क्रिकेट बोर्ड अपने दल को बड़ा रखें ताकि खेल शुरू होने पर जरूरतों को पूरा किया जा सके।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com