Covid-19:भारत में आयोजित होने वाला FIFA U-17 महिला विश्व कप स्थगित

कोरोना वायरस मारामारी के बढ़ते कहर को देखते हुए इसी वर्ष भारत में होने वाले फुटबॉल के महिला फीफा अंडर-17 विश्व कप को स्थगित कर दिया गया है।
Covid-19:भारत में आयोजित होने वाला FIFA U-17 महिला विश्व कप स्थगित
Covid-19:भारत में आयोजित होने वाला FIFA U-17 महिला विश्व कप स्थगितSocial Media

राज एक्सप्रेस। देशभर में कोरोना मारामारी के बढ़ते मामलों को देखते हुए इसी वर्ष नवंबर माह में भारत में होने वाले फुटबॉल के महिला फीफा अंडर-17 विश्व कप को स्थगित कर दिया गया है। यह आयोजन इसी साल 2020 में नवंबर माह में 2 से 31 तारीख के बीच आयोजित होने वाला था। फीफा द्वारा बताया गया कि नई तारीखों की घोषणा बाद में की जाएगी। फीफा अंडर 17 महिला विश्व कप को स्थगित करने का निर्णय फीफा-कन्फेडरेशंस वर्किंग ग्रुप ने लिया है। जिसकी स्थापना कुछ दिन पूर्व फीफा काउंसिल ब्यूरो द्वारा कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर की गई थी।

फीफा का आयोजन हुआ रद्द

फीफा के वर्किंग ग्रुप ने फीफा अंडर 20 महिला विश्व कप पनामा/ कोस्टा रिका 2020 को स्थगित करने का फैसला किया है, जो अगस्त सितंबर 2020 में होने वाला था, साथ ही भारत में आयोजित होने वाला महिला फीफा अंडर-17 विश्व कप भी स्थगित कर दिया गया है।

फिलहाल इस आयोजन में कई महीने बाकी थे, लेकिन वैश्विक स्वास्थ्य परेशानी के चलते अभी कई क्वालीफाइंग इवेंट्स होने बाकी थे, जिसके चलते इसे अभी रद्द किया गया है।

भारत के इन शहरों में होना था आयोजन

फीफा अंडर 17 महिला विश्व कप फुटबॉल आयोजन को भारत के प्रमुख शहरों में आयोजित किया गया था। जिनमें कोलकाता, गुवाहाटी, भुवनेश्वर, अहमदाबाद और नवी मुंबई शामिल थे।

फीफा अंडर 17 महिला विश्व कप में 16 टीमों के हिस्सा लेने की होड़ थी, जिसमें भारतीय टीम ने पहले ही क्वालीफाई कर लिया था। इस आयोजन को पहली बार भारत में आयोजित किया जा रहा था, लेकिन कोरोना वायरस महामारी की मार पड़ने से अब इस टूर्नामेंट को भी स्थगित करने पर विवश होना पड़ा।

बता दें कि अब तक विश्व भर में कोरोना वायरस महामारी के 11 लाख से भी ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 58000 से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। भारत में भी अब तक कोरोना वायरस के मामले 3000 का आंकड़ा छू चुके हैं, जबकि 78 लोगों की जान जा चुकी है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com