भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज में यात्रा पाबंदी नहीं बनेगी बाधा,जानें वजह

ऑस्ट्रेलिया सरकार इस साल आखिर में भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए यात्रा पाबंदियों में छूट प्रदान कर सकती है।
भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज में यात्रा पाबंदी नहीं बनेगी बाधा, जाने वजह
भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज में यात्रा पाबंदी नहीं बनेगी बाधा, जाने वजहSocial Media

राज एक्सप्रेस। दुनिया में कोरोना वायरस महामारी ने सभी क्रिकेट बोर्ड का हाल खराब कर दिया है। सभी को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है। इसी बीच क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया जो 30 करोड़ डॉलर का नुकसान झेल रहा, उसे संकट से उभारने के लिए ऑस्ट्रेलिया सरकार ने एक नया तरीका निकाला है। ऑस्ट्रेलिया सरकार इस साल आखिर में भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए यात्रा पाबंदियों में छूट प्रदान कर सकती है।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को महामारी के चलते भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है, अपने स्टाफ में 80% की छंटनी कर चुके क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज से काफी उम्मीद है।

यात्रा पाबंदी को लेकर यह फैसला हो सकता है

ऑस्ट्रेलिया में कोरोना वायरस के चलते सितंबर तक सभी सीमाएं बंद हैं, लेकिन यात्रा पाबंदियां आगे भी बढ़ाई जा सकती है और भारत और ऑस्ट्रेलिया की सीरीज दिसंबर में खेली जानी है। अगर यात्रा पाबंदियां बढ़ाई जाती हैं, तो भारत का यह दौरा भी संकट में पड़ सकता है, जिसके कारण ऑस्ट्रेलिया को बड़ा नुकसान होगा।

ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया सरकार भारतीय टीम को अगले सत्र में ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए यात्रा संबंधी प्रतिबंधों में रियायत देने की सोच रही है, ताकि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को नुकसान में कमी हो।

सरकार की ओर से मिला सकारात्मक जवाब

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को इस मामले में ऑस्ट्रेलिया की सरकार द्वारा सकारात्मक जवाब मिला है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को इस वित्तीय चक्र में 50 करोड़ डॉलर का राजस्व मिलने की उम्मीद थी, जिसमें बड़ी रकम प्रसारण अधिकारों से हासिल होती है।

इस माहौल में अगर क्रिकेट सिर्फ टीवी पर भी होता तो ऑस्ट्रेलिया को 5 करोड़ डॉलर का नुकसान होगा, भारतीय टीम का दौरा अगर रद्द होता है, तो नुकसान इससे कई अधिक होगा।

इस विषय पर ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरीसन ने शुक्रवार को कहा था कि उनकी सरकार खेलों को सही रास्ते पर लाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com