CPL तय समय पर होगा, IPL के लिए बीसीसीआई तय करें नया प्लान

कैरेबियाई प्रीमियर लीग (Caribbean Premier League) और आईपीएल (IPL) के टकराव को लेकर सीपीएल के सीईओ पीट रसेल ने जताई यह उम्मीद ....
CPL तय समय पर होगा, IPL के लिए बीसीसीआई तय करें नया प्लान
CPL तय समय पर होगा, IPL के लिए बीसीसीआई तय करें नया प्लानSocial Media

राज एक्सप्रेस। कैरेबियाई प्रीमियर लीग (Caribbean Premier League) और आईपीएल (IPL) के टकराव को लेकर सीपीएल के सीईओ पीट रसेल ने उम्मीद जताई है कि वेस्टइंडीज में होने वाली यह T20 लीग तय समय पर ही होगी, साथ ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड आईपीएल के लिए नया शेड्यूल बना लेगा।

आईपीएल रद्द होने के बाद ऐसी अटकलें थी कि सितंबर या अक्टूबर में आईपीएल का आयोजन हो सकता है। लेकिन एशिया कप और टी20 विश्व कप के चलते चीजें स्पष्ट नहीं हैं। इन सभी क्रिकेट आयोजनों पर कोरोना वायरस की मार पड़ चुकी है। यह खेल आयोजन स्थितियां सामान्य होने के बाद ही करवाए जा सकेंगे।

सीपीएल को लेकर सीईओ ने दिया बयान

सीपीएल को लेकर सीईओ पीट रसेल ने ईएसपीएनक्रिकइंफो को जानकारी देते हुए बताया कि हम बीसीसीआई से नहीं टकराना चाहते। मुझे पता है कि बीसीसीआई ताकतवर है, लेकिन दूसरी लीग और खिलाड़ियों पर भी उनका ध्यान होगा।

उन्होंने आगे कहा कि मुझे लगता है कि बीसीसीआई (BCCI) सभी कैरेबियाई खिलाड़ियों को आईपीएल में खेलते देखना चाहेंगे। इस स्थिति में सीपीएल से टकराव का कोई औचित्य नहीं है, साथ ही वह अपने लिए नया विंडो बना लेंगे।

आपको बता दें कि यह बात इसलिए भी साफ है कि सीपीएल (CPL) तय समय पर होगी क्योंकि वेस्टइंडीज में कोरोना वायरस महामारी से ज्यादा लोग चपेट में नहीं आए हैं, वहां के 6 देशों में मौतों का आंकड़ा काफी कम है। सीईओ रसेल ने कहा कि अच्छा रहा कि यहां लॉकडाउन जल्दी हो गया था, यही वजह है कि यहां ब्रिटेन जैसे हालात नहीं बने, हम सीपीएल (CPL)एल तभी खेलेंगे, जब हालात पूरी तरह सामान्य होंगे।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com