CRED कंपनी बनी 3 साल के लिए आईपीएल की आधिकारिक पार्टनर

बीसीसीआई द्वारा आज क्रेडिट कार्ड भुगतान से जुड़ी कंपनी सीआरईडी (CRED) को क्रिकेट की सबसे बड़ी लीग आईपीएल का साझेदार बना दिया गया है।
CRED कंपनी बनी 3 साल के लिए आईपीएल की आधिकारिक पार्टनर
CRED कंपनी बनी 3 साल के लिए आईपीएल की आधिकारिक पार्टनरSocial Media

राज एक्सप्रेस। बीसीसीआई द्वारा आज क्रेडिट कार्ड भुगतान से जुड़ी कंपनी सीआरईडी (CRED) को क्रिकेट की सबसे बड़ी लीग आईपीएल का साझेदार बना दिया गया है। अब यह कंपनी आईपीएल की आधिकारिक पार्टनर होगी, जिसका करार 3 साल के लिए घोषित किया गया है। फिलहाल वैश्विक महामारी के चलते आईपीएल को भारत की जगह दुबई में कराया जा रहा है। जिसका 13वां संस्करण 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच खेला जाने वाला है। बीसीसीआई द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आधिकारिक बयान दर्ज कर इस बात की जानकारी दी गई है कि अब CRED कंपनी आईपीएल की साझेदार होगी।

आईपीएल के चेयरमैन ने दी जानकारी

आईपीएल के चेयरमैन बृजेश पटेल ने जानकारी देते हुए बयान में कहा कि हम सीआरईडी (CRED) को इंडियन प्रीमियर लीग 2020 से 2022 तक आधिकारिक साझेदार के रूप में अपने साथ जोड़ रहे हैं, इसे लेकर हम काफी खुश हैं।

बीसीसीआई ने इसके अलावा बेंगलुरु स्थित शैक्षणिक फर्म ‘अनएकेडमी’ को भी आधिकारिक साझेदार बनाया है।

आपको बता दें इस बार आईपीएल भारत की जगह दुबई में खेला जा रहा है, चीन से चल रहे विवाद के चलते फैंटासी गेमिंग कंपनी ड्रीम11 (Dream11) को इस बार आईपीएल का प्रमुख प्रायोजक बनाया गया है। इससे पहले चीनी कंपनी विवो आईपीएल की प्रमुख प्रायोजक थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co