भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दिया अच्छा संकेत

भारतीय क्रिकेट टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे को लेकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा अच्छा संकेत मिला है। जानें क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने क्या कहा...
भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दिया अच्छा संकेत
भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दिया अच्छा संकेतSocial Media

राज एक्सप्रेस। भारतीय क्रिकेट टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे को लेकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) द्वारा अच्छा संकेत मिला है। क्रिकेट आस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी केविन रोबर्ट्स द्वारा कहा गया है कि इसी वर्ष भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दिसंबर में होने वाली टेस्ट सीरीज की संभावना काफी बढ़ी है। उनके मुताबिक यह टेस्ट सीरीज 90 प्रतिशत हो सकती है। भारत के साथ यह सीरीज खेलने को लेकर ऑस्ट्रेलिया इसलिए भी उत्सुक है क्योंकि वैश्विक महामारी के चलते ऑस्ट्रेलिया को काफी नुकसान हुआ है। अगर भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज हुई तो ऑस्ट्रेलिया को काफी फायदा हो सकता है।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी ने दी जानकारी

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी केविन रोबर्ट्स द्वारा कहा गया कि मौजूदा हालातों में कुछ भी निश्चित नहीं है, मैं यह नहीं कहूंगा कि दौरे की संभावना 10 में से 10 है, लेकिन 10 में से 9 जरूर है।

अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता कि दर्शक होंगे या नहीं, अगर भारत का दौरा नहीं होता तो मुझे हैरानी होगी, लेकिन मैं इतना जरूर कहूंगा कि दौरे की शुरुआत से ही स्टेडियम में दर्शक नहीं होंगे, उसके बाद देखते हैं कि आगे क्या स्थिति बनती है।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को होगा इस बात का इंतजार

भारत दौरे से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को सीमित ओवरों की सीरीज खेलने के लिए इंग्लैंड भी जाना है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया इससे पहले पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के इंग्लैंड दौरे के बारे में सोच रहा है।

इसे लेकर केविन रोबर्ट्स ने कहा कि हम अपने खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर कोई समझौता नहीं करेंगे, हम देखते हैं कि वेस्टइंडीज और पाकिस्तान का इंग्लैंड दौरा कैसा रहता है, उम्मीद है कि कोई परेशानी नहीं आएगी।

आपको बता दें कि इस वक्त मौजूदा महामारी के चलते पूरी दुनिया में खेल गतिविधियां ठप हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया भी इसे लेकर चिंतित है, ऑस्ट्रेलिया में होने वाले T20 विश्व कप भी मुश्किल में पड़ा हुआ है, जिसे स्थगित भी किया जा सकता है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com