हेजलवुड डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए फिट : क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया
हेजलवुड डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए फिट : क्रिकेट ऑस्ट्रेलियाSocial Media

हेजलवुड डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए फिट : क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया के अग्रणी तेज गेंदबाज जॉश हेजलवुड ने भारत के खिलाफ सात जून से होने वाले डब्ल्यूटीसी फाइनल से पहले अभ्यास शुरू कर दिया है और कंगारुओं को उम्मीद है कि वह शीर्ष मुकाबले में हिस्सा ले सकेंगे।

मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया के अग्रणी तेज गेंदबाज जॉश हेजलवुड ने भारत के खिलाफ सात जून से होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल से पहले अभ्यास शुरू कर दिया है और कंगारुओं को उम्मीद है कि वह शीर्ष मुकाबले में हिस्सा ले सकेंगे। ईएसपीएन क्रिकइन्फो की ओर से सोमवार को प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के एक प्रवक्ता ने कहा, "जॉश हेजलवुड अपने हालिया मैच के बाद हल्का दर्द महसूस करने के कारण पिछले सप्ताहांत आईपीएल से लौटे। कुछ दिन आराम करने के बाद वह पिछले हफ्ते गेंदबाजी के लिये लौट आये और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) एवं एशेज टेस्ट श्रृंखला के लिए धीरे-धीरे अपना कार्यभार बढ़ायेंगे। जॉश हेजलवुड को डब्ल्यूटीसी और एशेज के लिए फिट माना जा रहा है।"

उल्लेखनीय है कि पिछले साल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से जुड़ने वाले जॉश हेजलवुड पिछले एक साल में चोटों के कारण कई मौकों पर क्रिकेट से दूर रहे हैं। इस साल आरसीबी के लिये उन्होंने मात्र तीन मैच खेलकर नौ ओवर फेंके। ऑस्ट्रेलिया को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल में भारत से भिड़ने के बाद 16 जून से शुरू होने वाली पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला में इंग्लैंड का सामना भी करना है।अगर हेजलवुड विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के लिए फिट नहीं रह पाते, तो ऑस्ट्रेलिया के पास माइकल नेसर और शॉन एबॉट के रूप में दो अन्य विकल्प मौजूद हैं। नेसर और एबॉट इंग्लैंड के घरेलू काउंटी क्रिकेट में क्रमशः ग्लैमोर्गन और सरी के लिये खेल रहे हैं और डब्ल्यूटीसी फाइनल से पूर्व ऑस्ट्रेलिया के प्रशिक्षण शिविर में शामिल होंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co