इस महीने के अंत में ऑस्ट्रेलिया में क्रिकेट शुरू होने के संकेत

वैश्विक महामारी के चलते क्रिकेट गतिविधियां थमी हुई हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा मई के अंत में क्रिकेट शुरू होने के बात सामने आ रही है।
इस महीने के अंत में ऑस्ट्रेलिया में क्रिकेट शुरू होने के संकेत
इस महीने के अंत में ऑस्ट्रेलिया में क्रिकेट शुरू होने के संकेतRE- Neha Shrivastava

राज एक्सप्रेस। वैश्विक महामारी के चलते क्रिकेट गतिविधियां थमी हुई है। इसी बीच क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) द्वारा इस महीने के अंत में क्रिकेट शुरू होने के बाद सामने आ रही है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के बीच खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए नई अभ्यास सत्र की योजना बना रहा है। समाचार पत्र ‘द सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड’ की रिपोर्ट के मुताबिक क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया अपने मुख्य मेडिकल अधिकारी डॉ. जान आर्चर्ड और खेल विज्ञान एवं खेल मेडिसिन प्रमुख एलेक्स कोंटूरिस की निगरानी में ट्रेनिंग शुरू करने पर विचार कर रहा है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की रणनीति है कि इस तरह से क्रिकेट को शुरू किया जाए कि खिलाड़ियों पर हालातों का ज्यादा असर ना पड़े।

दोनों विशेषज्ञ के बारे में जानकारी

यह दोनों स्वस्थ विशेषज्ञ अन्य देशों के साथ मिलकर भी काम करते हैं, इसके अलावा आस्ट्रेलिया सरकार और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की समितियों का भी हिस्सा है, जो खेलों को दोबारा शुरू करने के नए तरीकों को ढूंढने के बारे में प्रयासरत हैं।

इस बात पर होगी प्राथमिकता

मिल रही जानकारी के मुताबिक क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की फिलहाल यह प्राथमिकता है कि खिलाड़ियों के लिए ट्रेनिंग पूर्व नियम तैयार किए जाएं, साथ ही ट्रेनिंग के दौरान गेंद को चमकाने के लिए लार के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाने की भी बात सामने आ रही है।

विशेषज्ञों ने माना क्रिकेट ट्रेनिंग में ज्यादा असर नहीं पड़ेगा

विशेषज्ञ ने माना कि क्रिकेट में होने वाले अभ्यास के दौरान कोरोना वायरस के कारण पैदा होने वाली स्थिति का असर ज्यादा नहीं होगा, उन्होंने इस पर कहा कि खिलाड़ी अभ्यास करते हैं तो उनमें दूरियां होती हैं, प्रत्येक नेट पर दो या तीन गेंदबाज होते हैं, एक बार में एक गेंदबाज गेंद फेंकता है और बल्लेबाज 22 गज की दूरी पर होता है, इसलिए यह बड़ी समस्या नहीं है।

खिलाड़ी जश्न मानने का नया तरीका ढूंढ लेंगे

विशेषज्ञ द्वारा इस मुद्दे पर आगे कहा गया कि हम इसे बड़ी समस्या के रूप में नहीं देखते, इससे निपटा जा सकता है, लेकिन हम इसका हल निकालने का प्रयास कर रहे हैं, खिलाड़ियों को यह देखना होगा के दूरी बनाकर रखें, यह भी ध्यान दें कि गेंद को आपको कैसे रखना है, इन चीजों से आसानी से निजात मिल सकती है, कोरोना वायरस के कारण खिलाड़ी जश्न मनाने के नए तरीकों को ढूंढ लेंगे।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com