क्रिकेट : आईसीसी की आचार संहिता के उल्लंघन के लिए ब्रेंडन टेलर को फटकार

ब्रेंडन टेलर को हरारे में पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन के दौरान आईसीसी की आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मैच अधिकारियों ने फटकार लगाई है।
क्रिकेट : आईसीसी की आचार संहिता के उल्लंघन के लिए ब्रेंडन टेलर को फटकार
क्रिकेट : आईसीसी की आचार संहिता के उल्लंघन के लिए ब्रेंडन टेलर को फटकारSocial Media

राज एक्सप्रेस। जिम्बाब्वे के कप्तान ब्रेंडन टेलर को हरारे में रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन के दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मैच अधिकारियों ने फटकार लगाई है। फटकार के अलावा उनके अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक अवगुण बिंदु भी जुड़ गया है जो गत 24 महीनों में दूसरा अवगुण बिंदु है।

ऑन-फील्ड अंपायर माराइस इरास्मस और लैंग्टन रुसेरे, थर्ड अंपायर इक्नो चबी और मैच अधिकारी मुटिजवा ने टेलर पर आचार संहिता के लेवल 1 के अनुच्छेद 2.8 के उल्लंघन का आरोप लगाया है, जो अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान अंपायर के फैसले पर असंतोष व्यक्त करने से संबंधित है।

उल्लेखनीय है कि टेलर ने दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन रविवार को दूसरी पारी के 37वें ओवर में विकेटकीपर के हाथों कैच आउट देने के अंपायर के फैसले पर पैड की ओर इशारा करते हुए सिर पकड़कर असंतोष व्यक्त किया था।

टेलर ने उन पर लगे आरोप और कोविड-19 अंतरिम खेल नियमों के अनुसार अमीरात आईसीसी एलीट पैनल ऑफ मैच रेफरी के एंडी पायक्रॉफ्ट और आईसीसी क्रिकेट ऑपरेशन विभाग द्वारा अनुमोदित सजा को स्वीकार किया है, इसलिए मामले में कोई औपचारिक सुनवाई नहीं होगी।

आईसीसी की आचार संहिता के लेवल 1 के उल्लंघन के मामले में कम से कम सजा आधिकारिक फटकार और अधिक से अधिक सजा 50 प्रतिशत मैच फीस और अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक या दो अवगुण बिंदु जुड़ना होती है।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com