क्रिकेट: प्रसिद्द कृष्णा और क्रुणाल पांड्या को मिल सकता है वनडे टीम में मौका
राज एक्सप्रेस। विजय हजारे एकदिवसीय टूर्नामेंट के सेमीफाइनल तक पहुंचने वाली टीम कर्नाटक के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को इस सत्र में 14 विकेट लेने का फायदा इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में पहली बार बुलावे के रूप में मिल सकता है । वनडे सीरीज के तीनों मैच महाराष्ट्र के पुणे में 23, 26 और 28 मार्च को खेले जाने हैं।
भारतीय घरेलू सर्किट में पिछले कुछ वर्षों में अपनी शानदार गेंदबाजी से अपना नाम बनाने वाले कृष्णा टीम इंडिया के तेज गेंदबाजी विभाग में मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन , नवदीप सैनी और शार्दुल ठाकुर के साथ जगह बनाएंगे। यॉर्करमैन जसप्रीत बुमराह एक बार फिर वनडे सीरीज से भी दूर रहेंगे। बुमराह ने सोमवार को ही अपनी शादी की तस्वीरें साझा की थीं।
बड़ौदा के आलराउंडर क्रुणाल पांड्या वनडे सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम के साथ जुड़ सकते हैं। क्रुणाल ने विजय हजारे में दो शतकों के अलावा दो अर्धशतक भी बनाये थे। लेकिन विजय हजारे में शानदार बल्लेबाजी करने वाले मुंबई के ओपनर पृथ्वी शॉ और कर्णाटक के ओपनर देवदत्त पडिकल इस बार नजरअंदाज हो सकते हैं। पृथ्वी ने इस सत्र में 827 और पडिकल ने 737 रन बनाये हैं।
चयनकर्ताओं का मानना है कि लोकेश राहुल, शुभमन गिल, शिखर धवन और रोहित शर्मा के रहते टीम में सलामी बल्लेबाजों के लिए कोई और जगह नहीं है जब तक कि आखिरी मिनट में रणनीति में कोई बड़ा परिवर्तन नहीं हो। यदि टीम में कोई बड़ा परिवर्तन नहीं होता है तो चारों ओपनरों की जगह सुनिश्चित है।
किसी को विश्राम दिए जाने की भी कोई सम्भावना नहीं है। रोहित को विश्राम दिया जाने की सम्भावना थी लेकिन भारतीय उपकप्तान टीम के कप्तान विराट कोहली की तरह खुद को टीम में व्यस्त रखना चाहेंगे। विजय हजारे के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज शिवम शर्मा (21 विकेट ) और अर्जन नागवसवाला (19 विकेट ) पर भी विचार होने की ज्यादा सम्भवना नहीं है। इस बीच आलराउंडर रवींद्र जडेजा फिटनेस कारणों से टीम से बाहर चल रहे थे, अभी फिटनेस कारणों से ही टीम से बाहर रहेंगे।
डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।