क्रिकेट : इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज जॉय बेंजामिन का निधन

इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज जॉय बेंजामिन का यहां मंगलवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 60 वर्ष के थे।
क्रिकेट : इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज जॉय बेंजामिन का निधन
क्रिकेट : इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज जॉय बेंजामिन का निधनSocial Media

राज एक्सप्रेस। इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज जॉय बेंजामिन का यहां मंगलवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 60 वर्ष के थे। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने बुधवार को ट्‌विट्‌ में कहा,''हम इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज जॉय बेंजामिन के निधन के बारे में सुन कर दुखी हैं, जिनका 60 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। जॉय के परिवार और दोस्तों के प्रति हमारी संवेदना।''

बेंजामिन ने इंग्लैंड के लिए एक टेस्ट और दो एकदिवसीय मैच खेले थे । वह सरे और वारविकशायर के साथ काउंटी क्रिकेट में अपने प्रदर्शन के लिए जाने जाते थे। कैरिबियाई देश सेंट किट्स में जन्मे बेंजामिन कम उम्र में ही इंग्लैंड जा कर बस गए थे। वह अपनी प्रभावी आउटस्विंग गेंदबाजी के लिए जाने जाते थे। उन्हें वर्ष 1992 में सरे में जाने से पहले वारविकशायर की ओर से एक अनुबंध की पेशकश की गई थी। बेंजामिन सरे में पले बड़े और यहां अपने तीन क्रिकेट सत्रों में कुल 144 विकेट लिए।

आखिरकार 33 साल की उम्र में उन्हें वर्ष 1994 में ओवल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच में इंग्लैंड के लिए पदार्पण करने का मौका मिला। बेंजामिन ने पहली पारी में 42 रन पर चार विकेट के शानदार प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया, लेकिन वह इसके बाद वह टेस्ट में नहीं दिखे। यह उनका एकमात्र टेस्ट था। भले ही बेंजामिन टेस्ट में नहीं दिखे, लेकिन वह ऑस्ट्रेलिया में दो बार एकदिवसीय क्रिकेट में टीम का हिस्सा रहे। अंंत में उन्हें वर्ष 1999 में सरे की ओर से रिलीज कर दिया गया। बेंजामिन ने 387 प्रथम श्रेणी विकेट के साथ अपना करियर समाप्त किया और बाद में सरे में कोचिंग देना शुरू कर दिया।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com